रामगढ़ः गलवान घाटी पर 15 जून की रात भारत और चीन के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इस मामले के चलते लोगों का गम और गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जिले में मंगलवार को राहुल गांधी विचार मंच ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
राहुल गांधी विचार मंच के तत्वधान में शहर के सुभाष चौक पर मंच के झारखंड प्रभारी बलेश्वर बेदिया के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया गया. साथ ही देश के वीर शहीद जवानों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. देशवासियों से अपील करते हुए झारखंड प्रभारी बलेश्वर बेदिया ने कहा कि चाइनीस सामानों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने से हमारे वीर शहीदों की सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़: आजसू ने LAC पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कराया मुंडन
बता दें कि लद्दाख के गलवान घाटी पर 15 जून की रात भारतीय और चीनी सेना में हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के कई सैनिक हताहत हुए थे. इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लगातार चीन को जवाब देने की मांग कर रहे है. साथ ही लोग चीनी समान का भी बहिष्कार करने की मांग कर रहे है.