रामगढ़: रजरप्पा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां छिन्नमस्तिके मंदिर में अब शीघ्र दर्शन की सुविधा शुरू की जा रही है. जिसका सबसे ज्यादा लाभ बुजुर्गों और महिलाओं को मिलेगा. उन्हें माता के दर्शन के लिए घंटों इंतजार नहीं करना होगा.
देश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर में दर्शन के लिए लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. शीघ्र दर्शन की सुविधा जल्द शुरू हो जाऐगी. बता दें कि शीघ्र दर्शन के लिए 200 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
वहीं, गर्भवती महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और 10 साल के बच्चों को शीघ्र दर्शन के लिए 200 रूपये का शुल्क नहीं चुकाना होगा, साथ ही शीघ्र दर्शन से प्राप्त राशि का उपयोग लंगर के परिचालन में किया जाएगा. यह निर्णय बुधवार को रजरप्पा में हुई कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में लिया गया.
इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष सह रामगढ़ उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि रविवार सहित अन्य शुभ महूर्त के दिनों में श्रद्धालुओं को देर तक लाइन में लगकर पूजा करने में देरी हो जाती थी. अब वैसे श्रद्धालु जिनको जल्दी दर्शन कर काम में लौटना होगा, वह इस टोकन के द्वारा जल्द मां के दर्शन कर लौट पाएंगे. इसके लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा उप्लब्ध कराई जाएगी.