सरायकेला: राजनगर थाने के समीप सिदो-कान्हु चौक पर तैनात पुलिसकर्मी को अज्ञात सफेद रंग के वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे सिपाही गोविंद महाली की मौत हो गई. हादसा बीती रात लगभग 12:30 बजे हुआ. राजनगर सिदो-कान्हू चौक पर तैनात लाइन ड्यूटी से आए सिपाही गोविंद महाली को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा. इससे उनके सिर में गहरी चोटें आईं, जिसके बाद साथी पुलिसकर्मियों ने गश्त कर रहे पुलिस वालों को सूचना दी. सूचना पाकर पेट्रोलिंग गाड़ी घटनास्थल पहुंची.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह सांसद ने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा, सुनी लोगों की फरियाद
घायल को पहले राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां घायल पुलिसकर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टाटा रेफर कर दिया, जिसके बाद घायल पुलिसकर्मी को तुरंत टीएमएच पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत सिपाही गुमला जिले का रहने वाला है. वर्तमान में रांची के निजी आवास में रहता था.
लॉकडाउन होने के बाद पुलिस लाइन से कुछ सिपाहियों की बहाली राजनगर थाना क्षेत्र में की गई थी. उन्हीं सिपाहियों में एक गोविंद महाली भी था, जिसकी बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. राजनगर थाना क्षेत्र में इनकी ड्यूटी जून से जुलाई के महीने में लगाई गई थी और तब से प्रतिदिन रात के समय ड्यूटी पर कार्यरत थे, लेकिन बीती रात एक वाहन चाईबासा से टाटा की ओर जा रहा था, सिपाही ने तेज रफ्तार गाड़ी को रोकने की कोशिश की पर वाहन ने सिपाही को टक्कर मार दिया. इधर वाहन चालक भागने में कामयाब रहा.