रांचीः जिले के बेड़ो थाना पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने कांड संख्या 38/14 के आरोपी बुधराम उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी लोगों को डरा कर रंगदारी वसूलने का काम करता था.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगाः मोटरसाइकिल के लालच में ग्रामीण की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बुधराम उरांव बेड़ो, ईटकी, नगड़ी थाना क्षेत्र में लोगों को डरा धमका कर रंगदारी वसूलता था. भय से लोग इसके खिलाफ लिखित और मौखिक शिकायत नहीं करते थे. जेल में रहते हुए इलाज कराने के क्रम में एक दो बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार हो गया था. बुधराम के खिलाफ हत्या, रंगदारी से संबंधित कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके खिलाफ न्यायालय ने बेड़ो थाना में धारा 147, 148,149, 302 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट में स्थायी वारंट जारी किया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त पर बेड़ो, धुर्वा, बरियातू थाना में कई मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में थाना प्रभारी बेड़ो, शिवनाथ रंजन और सशस्त्र बल शामिल थे.