रांची: प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर शनिवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज को एबी पॉजिटिव प्लाज्मा की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट डायरेक्टर, झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी राजीव रंजन को संक्रमित मरीज के लिए प्लाज्मा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री को प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि मरीज के लिए एबी पॉजिटिव प्लाज्मा की व्यवस्था कर दी गई है. हालांकि प्लाज्मा की अगली जरूरत 24 घंटे के बाद होगी. डोनर उपलब्ध है, वह लगातार संक्रमित के परिजनों के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें-जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, दयाल कुमार और अनुष्का बनी स्टेट टॉपर
मदद के लिए किया था अनुरोध
मुख्यमंत्री को बताया गया था कि बरियातू स्थित पल्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज को एबी पॉजिटिव प्लाज्मा की सख्त जरूरत है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उक्त निर्देश प्रोजेक्ट डायरेक्टर को दिया था.
बता दें कि सरकार के आंकड़ों में राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 59,000 से अधिक पहुंच चुका है. उनमें से 43,300 से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 15,000 से ऊपर है. वहीं, अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.