ETV Bharat / briefs

पलामू में 7 अफीम तस्कर गिरफ्तार, 113 किलो डोडा का भुसा बरामद - पलामू में डोडा के साथ अफीम तस्कर गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने 7 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 113 किलो डोडा का भुसा जब्त किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.

Palamu police arrested seven opium smugglers
Palamu police arrested seven opium smugglers
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:08 PM IST

पलामूः जिला पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र से 7 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 113 किलो डोडा का भुसा जब्त किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से अफीम की तस्करी होने वाली है. इस सूचना के आलोक में तरहसी थाना ने चेकिंग शुरू किया. मेदिनीनगर और तरहसी के बीच रास्ते से गाड़ी को रोका गया, जिससे डोडा का भुसा बरामद हुआ. गाड़ी में सवार सिराज मियां, मोजिब अंसारी, घुरनी बीबी, मोहम्मद साजिद, चंदन गुप्ता, निजामुद्दीन राइन, कलाम मियां को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है. छापेमारी में तरहसी थाना बाजून हेम्ब्रेम, पीएसआई नामधारी रजक समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश

हजारों रुपये किलो बिकता है डोडा का भूसा

पोस्ता के फूल से अफीम तैयार किया जाता है, जबकि उसके तने से डोडा. डोडा का पाउडर तस्कर चतरा और पलामू के इलाके से 300 रुपये किलो खरीदते हैं जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, के इलाके में पांच से आठ हजार रुपये किलो में बेची जाती है. जानकारी के अनुसार पलामू चतरा सीमावर्ती इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है और उससे अफीम तैयार किया जाता है.

पलामूः जिला पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र से 7 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 113 किलो डोडा का भुसा जब्त किया है. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से अफीम की तस्करी होने वाली है. इस सूचना के आलोक में तरहसी थाना ने चेकिंग शुरू किया. मेदिनीनगर और तरहसी के बीच रास्ते से गाड़ी को रोका गया, जिससे डोडा का भुसा बरामद हुआ. गाड़ी में सवार सिराज मियां, मोजिब अंसारी, घुरनी बीबी, मोहम्मद साजिद, चंदन गुप्ता, निजामुद्दीन राइन, कलाम मियां को गिरफ्तार किया गया है.

एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाईक ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर आगे की कारवाई की जा रही है. छापेमारी में तरहसी थाना बाजून हेम्ब्रेम, पीएसआई नामधारी रजक समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

ये भी पढ़ें-सहानुभूति की लहर कर सकती है चिराग की 'नैया' पार, 'फंसे' नीतीश

हजारों रुपये किलो बिकता है डोडा का भूसा

पोस्ता के फूल से अफीम तैयार किया जाता है, जबकि उसके तने से डोडा. डोडा का पाउडर तस्कर चतरा और पलामू के इलाके से 300 रुपये किलो खरीदते हैं जबकि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, के इलाके में पांच से आठ हजार रुपये किलो में बेची जाती है. जानकारी के अनुसार पलामू चतरा सीमावर्ती इलाके में बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती होती है और उससे अफीम तैयार किया जाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.