गिरिडीह: जिले के गांडेय थाना इलाके में अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को पहले गोली मारी उसके बाद संचालक से 1.60 लाख रुपए की लूटपाट की. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बताया जाता है गांडेय थाना इलाके के दासडीह स्थित बाबा पेट्रोल पंप के सामने पवन कुमार नाम का युवक ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता है. बुधवार की सुबह 10 बजे पवन केंद्र खोला ही रहा था कि दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी पहुंचे और पवन के पैर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद पवन से रुपया और लैपटॉप से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. बैग में 1.60 लाख रुपया था. घटना के बाद से एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.