दुमकाः जिले के जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी शिक्षकों, पारा शिक्षकों और सभी विभाग के सरकारी कर्मचारियों को एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुंडी फुलेश्वर मुर्मू ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रखंड के सभी शिक्षकों और सरकारी कर्मियों को 3 नवंबर को होने वाले दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-राहुल बोले- हाथरस जाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी को ईवीएम, वीवीपैट, बैलट यूनिट की विस्तार से जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि जगह की कमी के कारण दो पाली में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. एक पाली में सिर्फ शिक्षकों को और दूसरी पाली में सभी विभाग के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन कराते हुए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था.