धनबाद: आदर्श आचार संहिता लगने के बाद अब धीरे-धीरे सभी पार्टी के लोग अपना पत्ता खोलने लगे हैं. धनबाद लोकसभा का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होगा. क्योंकि एक ओर जहां सिंह मेंशन के युवराज सिद्धार्थ गौतम ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है, तो वहीं नीरज सिंह की पत्नी भी अब धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
इस बार महाभारत की लड़ाई धनबाद लोकसभा सीट में देखने को मिलेगी जहां रघुकुल और सिंह मेंशन दोनों आमने-सामने होंगे. ऐसा पहली बार हुआ है जब पूर्णिमा सिंह का नाम खुलकर सामने आया है. नीरज सिंह कांग्रेस के काफी सक्रिय कार्यकर्ता थे और वो डिप्टी मेयर भी थे. आज नीरज सिंह मर्डर केस में झरिया से भाजपा विधायक संजीव सिंह जेल में बंद है. सिद्धार्थ गौतम उन्हीं के भाई हैं जिन्होंने धनबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर रखी है.
दूसरी ओर बुधवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में अभिषेक सिंह ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान से बातचीत हुई है. हमने दिल्ली में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से भी सकारात्मक बातचीत हुई है और अगर कांग्रेस के द्वारा उन्हें टिकट दिया जाता है तो नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
यह कहना गलत नहीं होगा कि धनबाद लोकसभा का चुनाव वाकई में इस बार दिलचस्प होने वाला है एक और जहां भाजपा के वर्तमान सांसद पीएन सिंह का टिकट कटने की चर्चा जोरों पर है. भाजपा किसे टिकट देगी यह कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. वहीं एक ही घराने से सिंह मेंशन और रघुकुल दोनों आमने-सामने होंगे.