सरायकेला: जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने दिनदहाड़े 5 पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या कर दी है. वहीं चालक सुखलाल कुदादा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सभी पुलिसकर्मी गश्तीदल के थे.
जानकारी के अनुसार, मृत पुलिसकर्मियों के सभी हथियार घटनास्थल से गायब हैं. जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस जघन्य घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. इस मामले में सरायकेला एसपी ने बताया कि घटना के पीछे भाकपा मओवादियों के हाथ होने की संभावना है.
इस बार नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को घेरकर निशाना बनाया है. कुछ सप्ताह के अंदर सरायकेला में नक्सलियों की ये तीसरी वारदात है. नक्सली हमले में एएसआई मनोधन हांसदा व गोवर्धन पासवान की हत्या की गई. वहीं कांस्टेबल युधिष्ठिर मालुवा, डिबरू पूर्ति, धनेश्वर महतो की भी गोली मारकर हत्या की गई है. ड्राइवर सुखलाल कुदादा किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.