जमशेदपुरः जिला के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार अपने बेटे की हत्या के बाद न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा. मृतक बेटे की मां ने बताया कि बेटे की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोंद्रागोडा में रहने वाला 21 वर्षीय करीम सिटी कॉलेज में पढ़ने वाला फिजिक्स ऑनर्स का छात्र कुंवर बास्के की हत्या के 7 महीने बाद भी न्याय नहीं मिलने पर परिजन न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे और सीटी एसपी से मुलाकात की. परिजन की बातों को सुनने के बाद सीटी एसपी ने जल्द न्याय दिलाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-एमआई-17 चॉपर केस : वायुसेना के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक
कब हुई थी हत्या
सुंदरनगर क्षेत्र में रहने वाला कुंवर बास्के 10 फरवरी 2020 की शाम 6.30 बजे घर से परसुडीह क्षेत्र स्थित करनडीह के लिए निकला था. देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे लेकिन कुंवर बास्के का पता नहीं चला. 11 फरवरी 2020 की सुबह परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कालियाडीह स्थित गांव के खेत में कुंवर का शव बरामद हुआ. कुंवर की हत्या पत्थर से कुचकर की गयी थी. तत्काल शव की पहचान नहीं हुई थी. ऐसे में पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर एमजीएम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इधर पुलिस ने कुंवर बास्के के परिजन को शव की पहचान के लिए एमजीएम भेजा जहां परिजनों ने शव की पहचान की. इस घटना के बाद परिजनों ने मामले में कार्रवाई कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को आवेदन दिया. कुंवर बास्के की मां कोपरा बास्के ने बताया कि उनका बेटा कुंवर पढ़ने में तेज था किसी से उसका कोई विवाद नहीं था लेकिन उसकी हत्या क्यों कि गई उसका क्या कसूर था.