ETV Bharat / briefs

पिस्टल-कारतूस लेकर फरार सीएम की सुरक्षा में तैनात रहा सिपाही होगा बर्खास्त, जहानाबाद मिला लोकेशन - रांची पुलिस

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही राजू कुमार 25 मई 2019 से लापता है. वो पिस्टल और कारतूस लेकर फरार है. पुलिस लाइन से नाइन एमएम पिस्टल और 30 गोलियां लेकर फरार सिपाही का लोकेशन बिहार के जहानाबाद में मिला है. पुलिस अब उस पर विभागीय कार्रवाई कर रही है.

missing ranchi police personnel will be dismissed
रांची पुलिस लाइन
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 8:24 AM IST

Updated : Dec 6, 2020, 10:07 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही के पुलिस लाइन से पिस्टल और कारतूस लेकर फरार होने के मामले में अब सिपाही की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाएगी. सिपाही राजू पुलिस लाइन से नाइन एमएम पिस्टल और 30 गोलियां लेकर फरार हो गया है. उसका लोकेशन बिहार के जहानाबाद में मिला है. रांची पुलिस की एक टीम सिपाही को गिरफ्तार करने जहानाबाद जाएगी. सिपाही का नाम राजू कुमार है, वह मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी का अंगरक्षक था. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर सिपाही बर्खास्त किया जाएगा.

missing ranchi police personnel will be dismissed
रांची पुलिस लाइन
जल्द होगा बर्खास्त
हथियार लेकर फरार होने के मामले को लेकर रांची पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. रांची एसएसपी से सार्जेंट मेजर तक पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद सिपाही को बर्खास्त किया जाएगा. सिपाही का 25 मई 2019 के बाद से कोई अता-पता नहीं है. 11 मई 2019 से पहले तक वह सीएम सुरक्षा प्रभारी के अंगरक्षक के रूप में तैनात था. सिपाही के फरार होने के बाद पुलिस लाइन की ओर से गोंदा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि रांची जिला बल का सिपाही-713 राजू कुमार पिछले 25 मई 2019 के बाद से पिस्टल लेकर फरार हो गया है. वह पूर्व में सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रभारी डीएसपी अविनाश कुमार के अंगरक्षक के रूप में नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 392 आर्सनल नंबर 18452336) और 30 राउंड गोलियों के साथ डीएसपी अविनाश कुमार के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था. डीएसपी अविनाश कुमार के दबादले के बाद नाइन एमएम पिस्टल बट संख्या 392 आर्सनल नंबर 18452336 और 30 राउंड गोलियां पुलिस लाइन के शस्त्रागार में 11 मई 2019 जमा कर दिया था. इसके बाद पुलिस लाइन के एक आदेश संख्या 16223944 का हवाला देकर पुलिस लाइन को भ्रमित करते हुए 25 मई 2019 को फिर नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 211, आर्सनल नंबर 16223944) और 30 गोलियां लेकर निकल गया. उसने ना ही सीएम सुरक्षा प्रभारी के पास ज्वाइन किया और ना खुद के बारे पुलिस लाइन को जानकारी दी. इसकी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जवान राजू कुमार फरार है.
फरार सिपाही से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं

फरार सिपाही राजू कुमार के मोबाइल नंबर 9771259021 और 8271686863 से संपर्क करने पर बातचीत नहीं हो पा रही है. इसके बाद उसके सर्विस बुक में दर्ज लोअर बाजार स्थित कांटा टोली के पते पर सत्यापन करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

सस्पेंड करने के बाद शुरू की गई विभागीय कार्रवाई

सिपाही राजू के फरार रहने और नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 211, आर्सनल नंबर 16223944) और 30 गोलियां लेकर वापस जमा नहीं करने के आरोप में सिपाही को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस लाइन के पदाधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं. इधर, गोंदा थाने में एफआइआर के बाद पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी है.

रांचीः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही के पुलिस लाइन से पिस्टल और कारतूस लेकर फरार होने के मामले में अब सिपाही की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जाएगी. सिपाही राजू पुलिस लाइन से नाइन एमएम पिस्टल और 30 गोलियां लेकर फरार हो गया है. उसका लोकेशन बिहार के जहानाबाद में मिला है. रांची पुलिस की एक टीम सिपाही को गिरफ्तार करने जहानाबाद जाएगी. सिपाही का नाम राजू कुमार है, वह मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी का अंगरक्षक था. उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर सिपाही बर्खास्त किया जाएगा.

missing ranchi police personnel will be dismissed
रांची पुलिस लाइन
जल्द होगा बर्खास्त
हथियार लेकर फरार होने के मामले को लेकर रांची पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. रांची एसएसपी से सार्जेंट मेजर तक पूरे मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद सिपाही को बर्खास्त किया जाएगा. सिपाही का 25 मई 2019 के बाद से कोई अता-पता नहीं है. 11 मई 2019 से पहले तक वह सीएम सुरक्षा प्रभारी के अंगरक्षक के रूप में तैनात था. सिपाही के फरार होने के बाद पुलिस लाइन की ओर से गोंदा थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि रांची जिला बल का सिपाही-713 राजू कुमार पिछले 25 मई 2019 के बाद से पिस्टल लेकर फरार हो गया है. वह पूर्व में सीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रभारी डीएसपी अविनाश कुमार के अंगरक्षक के रूप में नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 392 आर्सनल नंबर 18452336) और 30 राउंड गोलियों के साथ डीएसपी अविनाश कुमार के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था. डीएसपी अविनाश कुमार के दबादले के बाद नाइन एमएम पिस्टल बट संख्या 392 आर्सनल नंबर 18452336 और 30 राउंड गोलियां पुलिस लाइन के शस्त्रागार में 11 मई 2019 जमा कर दिया था. इसके बाद पुलिस लाइन के एक आदेश संख्या 16223944 का हवाला देकर पुलिस लाइन को भ्रमित करते हुए 25 मई 2019 को फिर नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 211, आर्सनल नंबर 16223944) और 30 गोलियां लेकर निकल गया. उसने ना ही सीएम सुरक्षा प्रभारी के पास ज्वाइन किया और ना खुद के बारे पुलिस लाइन को जानकारी दी. इसकी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि जवान राजू कुमार फरार है.
फरार सिपाही से मोबाइल पर भी संपर्क नहीं

फरार सिपाही राजू कुमार के मोबाइल नंबर 9771259021 और 8271686863 से संपर्क करने पर बातचीत नहीं हो पा रही है. इसके बाद उसके सर्विस बुक में दर्ज लोअर बाजार स्थित कांटा टोली के पते पर सत्यापन करने पर कोई जानकारी नहीं मिली. पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

सस्पेंड करने के बाद शुरू की गई विभागीय कार्रवाई

सिपाही राजू के फरार रहने और नाइन एमएम पिस्टल (बट संख्या 211, आर्सनल नंबर 16223944) और 30 गोलियां लेकर वापस जमा नहीं करने के आरोप में सिपाही को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस लाइन के पदाधिकारी उसकी तलाश में जुटे हैं. इधर, गोंदा थाने में एफआइआर के बाद पुलिस ने भी खोजबीन शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.