सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंता नगर के खरकई नदी घाट अब पूरी तरह डेंजर जोन में तब्दील हो चुका है. यहां तकरीबन 2 महीने में छह से भी अधिक लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गई है. वहीं बुधवार को तनावग्रस्त 61 वर्षीय लापता हुए व्यक्ति का शव खरकई नदी से बरामद किया गया.
लापता व्यक्ति का नदी से शव हुआ बरामद
आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनता नगर पीएचईडी रोड के रहने वाले 61 वर्षीय सुबोध कुमार का शव खरकई नदी से बुधवार को बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार व्यक्ति 22 जून देर रात अपने घर से बाहर निकल था और वह अगले दिन सुबह तक वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजन और बस्ती के लोग ने व्यक्ति की काफी खोजबीन की साथ ही लापता और गुमशुदगी का मामला स्थानीय थाने में भी दर्ज कराया गया. वहीं बुधवार सुबह अचानक स्थानीय लोगों ने खरकई नदी में तैरते हुए शव को देखा, जिसके बाद शव की पहचान लापता 61 वर्षीय सुबोध कुमार के रूप में की गई.
इसे भी पढ़ें-तीन दिनों से लापता नाबालिग का शव नदी से बरामद, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका
कंडक्टर का काम करता था व्यक्ति
मृतक 61 वर्षीय सुबोध कुमार पूर्वी सिंहभूम जिले में चलने वाले बस में कंडक्टर का काम करता था. लॉकडाउन के कारण बसों का परिचालन 3 महीने से पूरी तरह बंद है. इसी के चलते व्यक्ति बिना रोजगार मानसिक तनाव में चल रहा था, साथ ही व्यक्ति के सामने आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गई थी.
2 महीने में 6 लोगों ने गंवाई जान
नगर का खरकई नदी घाट पूरी तरह खतरनाक और डेंजर जोन बन चुका है. यहां बीते 2 महीने में 6 से भी अधिक लोग की मौत नदी में डूबने से हुआ है. जिसमें दो नाबालिग बच्चे भी शामिल है. बावजूद इसके यहां घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है.