साहिबगंज: मंत्री अमर बाउरी ने शनिवार को संताल परगना के साहिबगंज से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका दिया है. अपने चुनावी कार्यक्रम में बाउरी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र में बीजेपी 400 से अधिक और झारखंड में सभी 14 सीटों पर लेकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.
कार्यक्रम के दौरान अमर बाउरी ने पूर्ववर्ती केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज सपर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी छोड़ सभी पार्टियां वंशवाद की राजनीति करती आ रही है, यही वजह है कि देश का आर्थिक विकास नहीं हो पा रहा था.
वहीं, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि युवा संसद के माध्यम से युवाओं में चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया गया है. संताल परगना के तीनों सीट पर बीजेपी का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी परचम लहराएगी.