रांची: राजधानी के मोरहाबादी स्थित झारखंड खेल प्राधिकरण कार्यालय में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान राज्य में आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों के लिए करीब 15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है.
इस बैठक के दौरान खेल मंत्री अमर बाउरी द्वारा कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स, मेडिकल किट जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए. वहीं, उन्होंने राज्य में तीन नए स्पोर्ट्स हॉस्टल के निर्माण को भी इस बैठक के दौरान स्वीकृति प्रदान की है.
वहीं, खेल विभाग में जितने भी पद रिक्त पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द भरने को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा ओलंपिक और हॉकी खिलाड़ी सिल्वानुस डुंगडुंग की दुर्घटना के बाद उनके इलाज पर खर्च हुी राशि की भी स्वीकृति दे दी गई.
इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं. जिसे जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने को लेकर मंत्री द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया है. बैठक में खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी के सचिव राहुल शर्मा, निदेशक, प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक नरेंद्र कुमार और अवर सचिव वेद रत्न मोहन भी मौजूद थे.