बोकारोः जिले के बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा की संयुक्त अध्यक्षता में बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर वरीय अधिकारियों, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और उक्त क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गई.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को सांस लेने में अभी भी है तकलीफ, ठीक होने में लगेगा वक्त: डॉक्टर
इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में उपचुनाव कराने और मतदाताओं को भारी से भारी संख्या में बगैर किसी डर के मतदान करने के लिए दिशा निर्धारित किया गया. साथ ही विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया गया.
मामले में बोकारो एसपी चंदन झा ने कहा पुलिस लगातार क्षेत्र में अपनी गतिविधि बनाए हुए है. कुछ क्षेत्र नक्सल प्रभावित है जिसपर पहले से भी नजर बनी हुई है. लोग शांतिपूर्ण मतदान कर सके इसको लेकर पुलिस चौकस है.