धनबाद: जिले के तोपचांची में लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह ग्यारह बजे सुरेश दास अपने दोमंजिला घर मेंं जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और खुदकुशी कर ली.
घरवालों को मामले की जानकारी तब हुई, जब परिवार के सदस्यों ने उसे खोजना शुरू किया. काफी देर तक खोजने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला तब उसे खोजने के लिए दो मंजिला घर में पहुंचे तो पाया कि अंदर से दरवाजा बंद है. काफी प्रयास के बाद दरवाजे को खोलने पर परिवार के सदस्यों के पैरों तले जमीन खिसक गई.
लोगों ने पाया कि सुरेश दास ने आत्महत्या कर ली है. उसके फांसी लगाने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ गई जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तोपचांची पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. सुरेश गैरेज चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके छोटे छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है.