बोकारोः गर्भवती पत्नी की प्रसव के दौरान तीन दिन पहले हुई मौत से विचलित पति ने घर से थोड़ी दूर जाराटांड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पिछले साल ही रोहित ने प्रेम विवाह किया था. मामला गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कसमार प्रखंड स्थित दुर्गापुर पंचायत के कूरको गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही कसमार थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
वहीं, पत्नी की मौत ने इलाज के सरकारी व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है. जहां प्रसव वेदना के बाद बसंती देवी को कसमार सामुदायिक अस्पताल में 20 सितंबर को भर्ती किया गया था, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया. यहां इलाज के दौरान बसंती की मौत हो गयी. ग्रमीणों ने महिला की मौत के लिए सहिया, ममता वाहन चालक और डॉक्टर को जिम्मेवार ठहराया है.
ये भी पढ़ें-गांव से शहर तक नक्सली पोस्टर, खूंटीवासियों में खौफ का माहौल
गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने मामले को लेकर कहा कि जिला के डीसी से बात हुई है. पीड़ित परिवार के परिजनों को उचित न्याय मिलेगा. मामला में जो भी दोषी पाए जायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति पूरे झारखंड में चरमराई हुई है.