रांचीः राजधानी से सटे रातू थाना क्षेत्र से आईपीएल 2020 क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों से ठगी करने और जीतने का प्रलोभन देकर जुआ खेलने के लिए मजबूर करने का मामला प्रकाश में आया है. ऑनलाइन जुआ खिलाने के आरोप में रातू पुलिस ने टिकराटोली उषामातू गांव निवासी अमरीक कुमार साहु उर्फ अमरीक साहु को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा, करंट से झुलसे मजदूर को थानेदार ने गोद में उठाकर पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार ग्रामीण एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरीक साहु आईपीएल मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा लगाकर लोगों से ठगी कर, जीतने का प्रलोभन देकर जुआ खेलाता है. इस सूचना पर टीम का गठन कर अमरीक साहु के घर में छापेमारी की गई. इस दौरान घर से एचपी कंपनी का एक लैपटॉप, ओप्पो का एक एंड्राइड फोन, एक पेन ड्राइव बरामद किया गया. इस संबंध में थाना में 420/120बी भादवि और 3/4/15 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत कांड संख्या 317/2020 दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.