रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्टैंड अप इंडिया के तहत एससी-एसटी एंटरप्रेन्योर को एलपीजी टैंकर दिया. इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा नेशनल एससी-एसटी हब योजना का प्रारंभ किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि एससी-एसटी समुदाय के लोगों को उद्योग और व्यापार के मुख्यधारा में जोड़ना और उनके बीच उद्योग संस्कृति को बढ़ावा देना है.
बुधवार को रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में इस कार्यक्रम का आयोज किया गया, जिसमें एससी-एसटी समुदाय के लोगों को 10 एलपीजी टैंकर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा उद्घाटन कर उन्हें व्यापार के लिए दिया गया. योजना का क्रियान्वयन ट्राइबल इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (TICCI) और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) के सहयोग से किया जा रहा है.
सीएम ने हरी झंडी दिखाकर टैंकर को किया रवाना
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया. वहीं, सभी टैंकर मालिकों के ट्रक को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास, DICCI के प्रसिडेंट राजेन्द्र कुमार, TICCI के प्रेसीडेंट मिलिंद कांबले और उद्योग विभाग के सचिव के रवि कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद रहे.
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 67 सालों की सरकारों ने सिर्फ एससी-एसटी समुदाय के लोगों को बकरी और मुर्गी चराने की बात कही थी, लेकिन हमारी सरकार ने यह सोचना शुरू किया कि जो भी अनुसूचित जनजाति के जो लोग हैं, उन्हें भी अन्य समाज के तरह आगे बढ़ने का मौका मिले है. इसी सोच के साथ माननीय प्रधानमंत्री ने स्टैंड अप इंडिया के तहत एससी-एसटी को उद्योग से जोड़ने के लिए नीति बनाई है.
सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए यह घोषणा की कि एससी-एसटी के लिए इंडस्ट्रियल पॉलिसी और उद्योग पॉलिसी बनाया जाएगा. जिसमें जो भी अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति के नौजवान उद्योग जगत में आएंगे, उन्हें इस पॉलिसी के अंतर्गत लाभ मिलेगा.