जमशेदपुर: इन दिनों टाटानगर स्टेशन का सौंदर्यीकरण हो रहा है एक तरफ स्टेशन परिसर में 100 मीटर ऊंचा तिरंगा लगाया जाएगा तो वहीं हल्दी पोखर और बहाल्दा के बीच सिदिर साईं हॉल्ट बनाया जाएगा. इसके लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने साईं हॉल्ट बनाने के लिए सांसद फंड से 16,59,025 रुपए का चेक दिया.
सांसद विद्युतवरण महतो ने ग्रामीण जनता कि 30 वर्ष पुरानी मांग को पूरा करते हुए हल्दी पोखर और बहाल्दा के बीच सिदिर साईं हॉल्ट बनाने के लिए ये फंड दिया. बता दें कि जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र में हल्दी पोखर और बहाल्दा के बीच रेलवे हॉल्ट बनाने की मांग क्षेत्र की ग्रामीण जनता लागातार कर रही थी.
इस दौरान सांसद विद्युतवरण महतो ने स्टेशन परिसर का जायजा लिया. वहीं स्टेशन में जल्द ही सुलभ शौचालय बनाने का आश्वासन दिया. विद्युतवरण महतो ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र की ग्रामीण जनता 30 वर्षों से रेलवे हॉल्ट बनाने की मांग कर रही थी. हल्दीपोखर से बहाल्दा जाने के लिए जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जल्द ही टाटानगर रेलवे परिसर में 100 मीटर ऊंचा तिरंगा लहराएगा. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने बताया कि 40 साल पुराने लोकोमोटिव इंजन को भी टाटानगर स्टेशन के बाहर मॉडल के रूप में स्थापित किया जाएगा.