रांची: आगामी चुनाव में जिस तरह से सभी छोटी-बड़ी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग चुकी है. उसको देखते हुए झारखंड जेडीयू भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तत्पर है. झारखंड में जेडीयू लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहा है, साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हो गया है.
बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत जेडीयू ने 17 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसको देखते हुए झारखंड जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने भी झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के लिए तत्पर है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अब तक अनुमति नहीं मिलने को लेकर झारखंड में जेडीयू के कार्यकर्ता लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने को लेकर संशय में हैं.
जेडीयू के नेता जफर कलाम ने बताया कि अभी तक उन्हें अपने शीर्ष नेतृत्व के द्वारा किसी तरह का दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है. इसीलिए वो अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं किए हैं, लेकिन झारखंड की जेडीयू इकाई 14 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने को लेकर तैयार है.
गौरतलब है कि बिहार में जदयू और भाजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में झारखंड में अलग होकर चुनाव लड़ना कहीं न कहीं बिहार की राजनीति में भी नाराजगी और भाजपा-जदयू के रिश्ते के बीच खटास पैदा कर सकता है. इन सभी बातों को देखते हुए आलाकमान की ओर से झारखंड जेडीयू को आगामी चुनाव को लेकर अभी तक किसी तरह के दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है.
ऐसे फिलहाल जेडीयू के झारखंड संयोजक शैलेंद्र महतो ने यह कहा है कि आने वाले चुनाव में जदयू भाजपा को मदद करेगी और इसके बाद विधानसभा चुनाव में जेडीयू भाजपा के साथ मिलकर कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा जरूर करेंगे.