हजारीबाग: जिले में सिटीजन फोरम के बैनर तले स्टेशन क्लब में जयंत सिन्हा और हजारीबाग के बुद्धिजीवियों ने दो टूक किया. दरअसल, सिटीजन फोरम के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें शहरवासियों के प्रबुद्ध नागरिकों ने हजारीबाग के लोकसभा के उम्मीदवार जयंत सिन्हा के साथ संवाद स्थापित किया.
इस दौरान हजारीबाग के रहने वाले लोगों ने जयंत सिन्हा से कई तरह के सवाल किए. जिसमें खासकर आने वाले 5 सालों में अगर जयंत सिन्हा हजारीबाग से जीतकर संसद जाते हैं तो क्या करेंगे. वहीं, कुछ लोगों ने जयंत सिन्हा के कार्यों को लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा किया.
लोगों ने विकास कार्यों से जुड़े सवाल पूछे
इस दौरान कई ऐसे सवाल थे जो विकास को लेकर जुड़े हुए थे. जिनका जवाब जयंत सिन्हा ने दिया. युवाओं ने भी अपनी बातें जयंत सिन्हा के साथ साझा किया.
हैप्पी हजारीबाग का सपना करना है पूरा: जयंत सिन्हा
जयंत सिन्हा ने कहा कि जो काम उनके कार्यकाल में शुरू हुए है, उसे मंजिल तक पहुंचाना मुख्य मकसद रहेगा. जिसमें ट्रेन, मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई, रोजगार को लेकर काम करना मुख्य होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हैप्पी हजारीबाग का जो सोच है, उस सोच को धरातल पर उतारा जाएगा.
सरकार बनेगी तो रामगढ़ में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
जयंत सिन्हा ने युवाओं को भी संदेश दिया कि अगर उनकी सरकार आती है तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सौगात संसदीय क्षेत्र को देंगे. जहां रामगढ़ में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बात कही है.
रेडक्रॉस सोसायटी के सवाल पर जयंत सिन्हा ने साधी चुप्पी
वहीं, कुछ ऐसे सवाल रहे जिनका जवाब जयंत सिन्हा के पास नहीं था. जिसमें मुख्य रूप से रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा उठाया गया सवाल था. जिसमें कहा गया था कि उन्होंने जो वादा किया रेडक्रॉस के साथ वह पूरा नहीं किया गया.
फेसबुक LIVE के जरिए भी जनता के सवालों का दिया जवाब
एक दूसरे कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने फेसबुक लाइव के माध्यम से हजारीबाग समेत पूरे देश की जनता के साथ संवाद स्थापित किया और उनके सवालों का भी जवाब दिया.