रांचीः जिले के बेड़ो प्रखंड परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा कमेटी के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र साहू और जिला सहसचिव मुन्ना बड़ाईक की देख-रेख में जनता दरबार में ग्रामीणों से विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन लिये गये.
ये भी पढ़ें-कोरोना मरीज मिलने पर ग्रामीणों ने दी सहिया को जान से मारने की धमकी, मामले पर अधिकारी चुप
इन आवेदनों की छंटनी करने के बाद संबंधित विभागों में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी को एक प्रतिनिधि ने सूचीबद्ध कर आवेदन सुपुर्द किया गया.
साथ ही उक्त आवेदनों की सुनवाई के बाद मामले की जानकारी भी समिति ने मांगी ताकि आवेदन की कार्रवाई के बारे में आवेदक को जानकारी दी जा सके. जनता दरबार में जेएमएम के जिला महिला मोर्चा के संयुक्त सचिव अंजलि कच्छप, प्रखंड सचिव संतोष कुमार सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई लोग उपस्थित थे.