जामताड़ा: जिले में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली की अनियमित आपूर्ति व्यवस्था के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. 24 घंटे में दो-दो घंटे के अंतराल पर मुश्किल से बिजली मिल पाती है. ग्रामीण क्षेत्र में स्थिति और बदहाल है.
ग्रामीण क्षेत्र में पूरे दिन में मुश्किल से 2 या 3 घंटे बिजली मिल पाती है. बढ़ती गर्मी में बिजली के नहीं होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लाइट नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और छोटे-छोटे उद्योग धंधे पर भी असर पड़ रहा है. बिजली की समस्या से परेशान लोगों का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इस बारे में जब संबंधित विभाग के सहायक अभियंता से पूछा गया तो ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी बताया गया. सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि दुमका से टेक्निकल टीम आकर काम कर रही है. जल्द ही शहर में बिजली व्यवस्था सामान्य कर दी जाएगी.