रांची: 8 मार्च को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर मंगलवार को सुबह से ही टिकट बिक्री बंद कर दी गई. लंबे समय से टिकट के इंतजार में खड़े लोगों ने बताया कि टिकट काउंटर अपने नीयत समय से काफी देर बाद खुला और मात्र आधे घंटे में ही अनाउंसमेंट कर दिया गया कि टिकट समाप्त हो गई है.
टिकट काउंटर के जल्दी बंद करने को लेकर राजधानी सहित बाहर से आए लोगों में काफी रोष देखा गया. जिसको लेकर लोगों ने जेएससीए प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि यह कहीं ना कहीं प्रबंधन की लापरवाही है.
किक्रेट प्रशंसकों में रोष
पटना से आए टिकट लेने क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि सुबह से हम लोग लाइन में खड़े हैं. लेकिन उसके बावजूद भी टिकट काउंटर जल्दी बंद कर दिया गया. जिस कारण हम लोग लंबे समय इंतजार करने के बाद भी टिकट नहीं ले पाए. जबकि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक काउंटर खुलने की समय तय की गई थी. उसके बावजूद भी मंगलवार को काउंटर काफी लेट खुला और उसके बाद काउंटर खोलने के आधे घंटे बाद ही टिकट बिक्री बंद कर दी गई. नाराज लोगों ने काउंटर गेट पर काफी हंगामा किया. जिसके बाद सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर माहौल को शांत करवाया.
अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर सुरक्षा के पु्ख्ता इंतजाम
रांची में 8 मार्च को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर शहर में सुरक्षा को लेकर भी खासा इंतजाम किए गए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी रांची आएंगे, जिसके बाद अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटेगी. जिसको नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करने में जुट गई है.
धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम में 8 मार्च को लोगों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन अभी से ही बैरिकेडिंग और रूट तय कर रही है. ताकि यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.
जेएससीए प्रबंधन जय सिन्हा का कहना है कि सभी टिकट की बिक्री हो चुकी है. इसी को लेकर टिकट काउंटर पर टिकट बिकना बंद हो गया है. टिकट काउंटर पर स्टेडियम के कैपेसिटी के अनुसार ही टिकट बिक्री की जा रही है.
JSCA स्टेडियम की कैपेसिटी
बता दें कि स्टेडियम की कैपेसिटी लगभग 50 हजार है और सोमवार तक लगभग 15 हजार टिकट की बिक्री की गई थी. उसके बावजूद भी मंगलवार को मात्र आधे घंटे में टिकट काउंटर बंद कर देने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. जबकि टिकट बिक्री रविवार, सोमवार और मंगलवार को सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक होनी थी.