ETV Bharat / briefs

ऐतिहासिक है रांची का श्रीराम-जानकी तपोवन मंदिर, रामनवमी पर14 सौ से अधिक महावीरी पताका का यहां होता है मिलन - ईटीवी भारत झारखंड

रामनवमी में राजधानी के डोरंडा स्थित तपोवन मंदिर आकर्षण का केंद्र होता है. इसी मंदिर परिसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों के महावीरी पताका का मिलन होता है. तपोवन मंदिर के महंतों की माने तो यहां का इतिहास काफी पुराना है. दो महंतों की समाधि भी इस मंदिर परिसर में है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 5:11 PM IST

रांची: रामनवमी में राजधानी के डोरंडा स्थित तपोवन मंदिर आकर्षण का केंद्र होता है. इसी मंदिर परिसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों के महावीरी पताका का मिलन होता है. रामनवमी की शोभायात्रा का समापन इसी मंदिर परिसर में होता है. इतना ही नहीं 6 दिन बाद भगवान राम की छठी भी इसी मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


तपोवन मंदिर के महंतों की माने तो यहां का इतिहास काफी पुराना है. दो महंतों की समाधि भी इस मंदिर परिसर में है. राजधानी रांची में हर साल रामनवमी के अवसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों से महावीरी पताका निकलते हैं. डोरंडा के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर का इतिहास भी सैकड़ों वर्ष पुराना है.


यहां के महंत कहते हैं कि जिस जगह पर तपोवन मंदिर स्थित है. उस जगह पर बैठ कर पहले साधु संन्यासी और महंत तप किया करते थे. इसी वजह से इस मंदिर का नाम तपोवन मंदिर पड़ा. पौराणिक कथा है कि अंग्रेजों द्वारा एक महंत के पाले हुए बाघ को मार डालने के बाद महंत के क्रोध को शांत करने के लिए अंग्रेजों ने यहां पहले शिव मंदिर बनवाया, फिर राम जानकी मंदिर की मूर्ति इसी भूमि से खुदाई कर बाहर निकली गई. जो आज भी इसी मंदिर परिसर में स्थापित है.


वहीं दो महंतों की समाधि भी इसी मंदिर परिसर में है. यहां हर साल रामनवमी के दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. इस तपोवन मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि यहां भगवान हनुमान की दक्षिणेश्वर प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ा कर मांगी गई सभी मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर परिसर में आने मात्र से ही मन को शांति और सुकून मिलता है.

रांची: रामनवमी में राजधानी के डोरंडा स्थित तपोवन मंदिर आकर्षण का केंद्र होता है. इसी मंदिर परिसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों के महावीरी पताका का मिलन होता है. रामनवमी की शोभायात्रा का समापन इसी मंदिर परिसर में होता है. इतना ही नहीं 6 दिन बाद भगवान राम की छठी भी इसी मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


तपोवन मंदिर के महंतों की माने तो यहां का इतिहास काफी पुराना है. दो महंतों की समाधि भी इस मंदिर परिसर में है. राजधानी रांची में हर साल रामनवमी के अवसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों से महावीरी पताका निकलते हैं. डोरंडा के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर का इतिहास भी सैकड़ों वर्ष पुराना है.


यहां के महंत कहते हैं कि जिस जगह पर तपोवन मंदिर स्थित है. उस जगह पर बैठ कर पहले साधु संन्यासी और महंत तप किया करते थे. इसी वजह से इस मंदिर का नाम तपोवन मंदिर पड़ा. पौराणिक कथा है कि अंग्रेजों द्वारा एक महंत के पाले हुए बाघ को मार डालने के बाद महंत के क्रोध को शांत करने के लिए अंग्रेजों ने यहां पहले शिव मंदिर बनवाया, फिर राम जानकी मंदिर की मूर्ति इसी भूमि से खुदाई कर बाहर निकली गई. जो आज भी इसी मंदिर परिसर में स्थापित है.


वहीं दो महंतों की समाधि भी इसी मंदिर परिसर में है. यहां हर साल रामनवमी के दौरान भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है. इस तपोवन मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि यहां भगवान हनुमान की दक्षिणेश्वर प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ा कर मांगी गई सभी मनोकामना पूरी होती है. इस मंदिर परिसर में आने मात्र से ही मन को शांति और सुकून मिलता है.

Intro:चैती राम नवमी में राजधानी रांची के डोरंडा स्थित तपोवन मंदिर आकर्षण का केंद्र होता है ,इसी मंदिर परिसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों के महावीरी पताका का मिलन होता है और समापन भी इसी मंदिर परिसर पर होती है इतना ही नहीं 6 दिन बाद भगवान राम की छठी भी इसी मंदिर में धूमधाम से मनाई जाती है .यहां के महंतों की मानें तो यहां का इतिहास काफी पुराना है, दो महंतों का समाधि भी इस मंदिर परिसर में ही है. देखिए यह विशेष रिपोर्ट.............


Body:राजधानी रांची में प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर 14 सौ से अधिक अखाड़ों से महावीरी पताका निकलते हैं ।रामनवमी को लेकर 1934 में शुरू हुई शोभायात्रा से पहले से ही डोरंडा के निवारण पुर स्थित तपोवन मंदिर का इतिहास भी सैकड़ों वर्ष पुराना है, यहां के महंत कहते हैं जिस जगह पर तपोवन मंदिर स्थित है उस जगह पर बैठ कर पहले साधु सन्यासी और महंत तप किया करते थे, इसी वजह से इस मंदिर का नाम तपोवन मंदिर पड़ा, पौराणिक कथा यैसी है कि अंग्रेजों द्वारा एक महंत के पाले हुए बाघ को मार डालने के बाद महंत के क्रोध को शांत करने के लिए अंग्रेजों ने यहां पहले शिव मंदिर बनवाया था ,फिर राम जानकी मंदिर की मूर्ति इसी भूमि से खुदाई कर बाहर निकली गई जो आज भी इसी मंदिर परिसर पर स्थापित है .वहीं दो महंतो की समाधि भी इसी मंदिर परिसर पर है। यहां प्रत्येक वर्ष रामनवमी के दौरान भक्तों की जनसैलाब उमड़ती है, इस तपोवन मंदिर में लोगों का काफी आस्था है. बाइट- रामविलास दास ,महंत रामजानकी तपोवन मंदिर


Conclusion:धार्मिक मान्यता ऐसी है कि यहां के भगवान हनुमान की दक्षिणेश्वर प्रतिमा पर प्रसाद चढ़ा कर मांगी गई सभी मनोकामना पूरी होती है इस मंदिर परिसर में आने मात्र से ही मन को शांति और सुकून मिलता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.