सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के हिंदी विभाग में सोमवार को हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन गूगल मीट के जरिए हिंदी भाषा के महत्व पर वेबिनार का आयोजन किया गया. वेबिनार को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ गुरुपद रजवार ने कहा कि सांस्कृतिक, सामाजिक और भौगोलिक विविधिता से पूर्ण भारत जैसे देश को एक सूत्र में पिरोने में हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका है.
ये भी पढ़ें-रांचीः ABVP का ऑनलाइन सदस्यता अभियान प्रारंभ , 2 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का है लक्ष्य
हिंदी विभाग की एचओडी डॉ सुप्रभा टूटी ने कहा कि हिंदी सरल और सहज होने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित है. आज हिंदी भाषा के विकास और वर्तमान स्थिति पर गहन मंथन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस को हिंदी पखवाड़ा के रूप में 30 सिंतबर तक मनाया जाएगा जिसमें भाषण, निबंध, क्विज, प्रश्नोत्तरी और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर शिक्षक वीसी मुखी ने हिंदी दिवस के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला. वेबिनार में स्नातकोत्तर और स्नातक के छात्र-छात्राओं ने कविता, चुटकुले और राष्ट्रीय गीत के माध्यम से अपने विचार प्रकट किए. कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया शाहदेव और क्षमा कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद निधि तिर्की ने किया.