ETV Bharat / briefs

घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बघुरिया पंचायत का किया निरीक्षण, ग्रामीणों ने की सिंचाई कूप बनवाने की मांग

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:34 AM IST

घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गुराझोर के ग्रामीणों ने नाले की साफ-सफाई करने की मांग की थी. इसी क्रम में रविवार को घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास और अंचलाधिकारी रिंकू कुमार ने बघुरिया पंचायत के निशिझरना, डूंगरी टोला का स्थलीय निरीक्षण किया.

Villagers demanded to construct tube wells.
बघुरिया पंचायत का निरीक्षण.

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास और अंचलाधिकारी रिंकू कुमार ने रविवार को बघुरिया पंचायत के निशिझरना, डूंगरी टोला का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से एक सिंचाई कूप बनवाने की मांग के साथ-साथ एक चापाकल निर्माण कराने की मांग की.

साफ-सफाई कराने का निर्देश
पूर्वी सिहभूम जिले के बघुरिया पंचायत के गुड़ाझोर गांव, डूंगरी टोला में निशीझरना से निकलने वाले पानी, कच्चा नाला, जो गुराझोर गांव में जाता है घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गुराझोर के ग्रामीणों ने नाले की साफ-सफाई करने की मांग की थी. विधायक के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला को ग्रामीणों की जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए उक्त नाला और कैनाल को मनरेगा से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से लोगों को उम्मीद, 125 दिनों का मिलेगा रोजगार

सिंचाई कूप बनवाने की मांग
रविवार को घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास और अंचलाधिकारी रिंकू कुमार ने निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि यह झरना दोनों तरफ से पहाड़ियों के बीच से निकलता है, जो वन भूमि में पड़ता है. पूर्व में वन विभाग के द्वारा सबसे ऊपर की तरफ लूज बोल्डर चेक डैम और उसके नीचे दो जगह पर पक्का चेक डैम बनाया गया, फिर नीचे की तरफ आते-आते विभाग द्वारा कच्चा नाला बनाया गया. शेष जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कैनाल के आकार का नाला बनाया गया है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक सिंचाई कूप बनवाने की मांग के साथ-साथ एक चापाकल निर्माण की मांग भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से की.


चेक पोस्ट का निरीक्षण
बागोरिया पंचायत के केसरपुर में बने चेकपोस्ट का भी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान थर्मल स्कैनिंग, अन्य सुरक्षात्मक उपाय, प्रवासियों की ऑनलाइन एंट्री, होम क्वॉरेंटाइन के लिए दिए गए दिशा-निर्देश आदि की जांच करते हुए अन्य निर्देश भी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिए गए.

जमशेदपुरः पूर्वी सिहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास और अंचलाधिकारी रिंकू कुमार ने रविवार को बघुरिया पंचायत के निशिझरना, डूंगरी टोला का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से एक सिंचाई कूप बनवाने की मांग के साथ-साथ एक चापाकल निर्माण कराने की मांग की.

साफ-सफाई कराने का निर्देश
पूर्वी सिहभूम जिले के बघुरिया पंचायत के गुड़ाझोर गांव, डूंगरी टोला में निशीझरना से निकलने वाले पानी, कच्चा नाला, जो गुराझोर गांव में जाता है घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गुराझोर के ग्रामीणों ने नाले की साफ-सफाई करने की मांग की थी. विधायक के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला को ग्रामीणों की जन भावनाओं का ख्याल रखते हुए उक्त नाला और कैनाल को मनरेगा से साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान से लोगों को उम्मीद, 125 दिनों का मिलेगा रोजगार

सिंचाई कूप बनवाने की मांग
रविवार को घाटशिला प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास और अंचलाधिकारी रिंकू कुमार ने निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि यह झरना दोनों तरफ से पहाड़ियों के बीच से निकलता है, जो वन भूमि में पड़ता है. पूर्व में वन विभाग के द्वारा सबसे ऊपर की तरफ लूज बोल्डर चेक डैम और उसके नीचे दो जगह पर पक्का चेक डैम बनाया गया, फिर नीचे की तरफ आते-आते विभाग द्वारा कच्चा नाला बनाया गया. शेष जमीन पर ग्रामीणों द्वारा कैनाल के आकार का नाला बनाया गया है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक सिंचाई कूप बनवाने की मांग के साथ-साथ एक चापाकल निर्माण की मांग भी प्रखंड विकास पदाधिकारी से की.


चेक पोस्ट का निरीक्षण
बागोरिया पंचायत के केसरपुर में बने चेकपोस्ट का भी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान थर्मल स्कैनिंग, अन्य सुरक्षात्मक उपाय, प्रवासियों की ऑनलाइन एंट्री, होम क्वॉरेंटाइन के लिए दिए गए दिशा-निर्देश आदि की जांच करते हुए अन्य निर्देश भी चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिए गए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.