गिरीडीह: जिले के तिसरी में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने संक्रमित के इलाके को सील कर दिया है, जबकि चारों संक्रमिक मरीजों को बदडीहा कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है.
एक परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव
मामला जिले के तिसरी प्रखंड का है. जहां के एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमा और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया है. बीडीओ सुनील प्रकाश के नेतृत्व में चिकित्सा प्रभारी देवव्रत कुमार, एसआइ रोशन सिंह दलबल के साथ संक्रमितों के इलाके में पहुंच. जहां से चारों कोरोना पॉजिटिव पीड़ित को एम्बुलेंस से बदडीहा कोविड-19 अस्पताल के लिए भिजवाया.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: 23 संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी
इसके बाद इलाके को सील किया गया. साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का स्वाब स्वास्थ्य टीम की तरफ से लिया गया. इलाके की जानकारी लेने डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी पहुंचे.
कुछ दिनों पहले आया था परिवार
बता दें कि इलाके की पॉजिटिव मरीजों में एक महिला, उसका सात वर्ष का पुत्र, चार वर्ष की पुत्री के अलावा 14 साल की भांजी है. यह महिला 17 जून को दिल्ली से अपने पति और जेठ के साथ घर आई थी. इनके संपर्क में आए सभी का स्वाब लिया गया, जिसमें पति और जेठ की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.