दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस महीने के 11 सितंबर को कोऑपरेटिव बैंक के शहरपूर गांव स्थित सीएसपी संचालक सजमल अंसारी से 2 लाख 60 हजार की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने 8 दिनों के अंदर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को धर दबोचा है.
बता दें कि इस वारदात में कुल 6 अपराधी शामिल थे. जिसमें पुलिस ने जुल्मत अंसारी, हिमांशु भगत उर्फ कालका भंगुवा उर्फ एतवारी राय और बाबुल मुर्मू को गिरफ्तार किया है. इस घटना का मास्टरमाइंड मुन्ना राय अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है, वह पहले भी कई आपराधिक घटना में जेल जा चुका है.
ये भी देखें- पेंशन के लिए परेशान दिव्यांग, खटिया पर सरकारी कार्यालय पहुंच अधिकारियों से कर रहा मांग
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि मुन्ना राय की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य अपराधी एनामुल अंसारी की जल्द गिरफ्तारी होगी. थाना प्रभारी संजय सुमन ने जानकारी दी कि दो अपराधी बरमसिया से ही सीएसपी संचालक सजमल अंसारी की रैंकिंग कर रहे थे और यह दोनों अपने अपराधी साथी को पल-पल की सूचना दे रहे थे. कल्याणपुर जंगल के पास तीन अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया.
वहीं, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय सुमन ने बताया कि लूट में दो बाइक 23 हजार रुपये नकद और एक चाकू बरामद किया है. इसके साथ ही जिस बैग में रुपए थे और बैंक संबंधित कागजात पुलिस को मिला है. कुल मिलाकर कहा जाए तो सड़क लूट की इस घटना का उद्भेदन पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.