चाईबासा: नगर परिषद के अतिक्रमण हटाने की जन सूचना प्रसारित किए जाने से फुटपाथ दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इस समस्या को लेकर सोमवार को चाईबासा फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ कल्याण ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने अतिक्रमण संबंधित आदेश को स्थगित करने की मांग की है.
फुटपाथ दुकानदारों ने वर्तमान में अतिक्रमण संबंधित आदेश को स्थगित करने की गुहार लगाई है. इस संबन्ध में फुटपाथ विक्रेता संघ ने विधायक दीपक बिरुवा को एक ज्ञापन भी सौंपा है. फुटपाथ विक्रेताओं ने विधायक बिरुवा को बताया कि पिछले तीन महीने से कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण दुकानें बंद थी. अब सरकार के आदेश पर जब दुकान खोलने का समय आया तो नगर परिषद अतिक्रमण हटाने की सूचना प्रसारित कर रहा है. दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है.
विधायक दीपक बिरुवा ने फुटपाथ विक्रेता, दुकानदारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन से अतिक्रमण न हटाए जाने का आग्रह किया जाएगा. साथ ही विधायक ने बताया कि, कोरोना के कारण तीन माह में हर किसी को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में किसी के भी रोजगार में दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस दौरान चाईबासा फुटपाथ विक्रेता दुकानदार संघ कल्याण ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विकास कुमार, सचिव महादेव दास, रवींद्र नाथ, गणेश कुमार, आशीष महतो, मो तस्लीम, शेख अली, मो.तौफिक आदि लोग मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कोल ब्लॉक नीलामी मामले पर बाबूलाल ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल, कहा- नौसिखिया सा है व्यवहार
बता दें कि 3 महीने से जारी लॉकडाउन के कारण मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. वहीं अनलॉक 1.0 में सरकार ने दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन फुटपाथ विक्रेताओं को अनुमति न मिलने से उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी रांजी में भी फुटपाथ दुकानदार संघ ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति मांगी है.