लोहरदगा: जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुखिया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही सोमवार को कुल 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुखिया शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस से पॉजिटिव हुए मेडिकल सप्लायर के संपर्क में आए थे.
कोरोना के पांच पॉजिटिव केस
जिले में सोमवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग सबसे ज्यादा इस बात को लेकर परेशान है कि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया भी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुखिया शहरी क्षेत्र में संक्रमित पाए गए एक मेडिकल सप्लायर के संपर्क में आए थे. इसके अलावा सोमवार को संक्रमित मिले लोगों में लोहरदगा का रहने वाला प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी, एक प्रवासी मजदूर, कुडू प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला एक राजनीतिक कार्यकर्ता और शहरी क्षेत्र में विगत दिन संक्रमित पाया गया युवक का मामा भी शामिल है.
अस्पताल परिसर में कर्फ्यू का माहौल
इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. एक प्रकार से सदर अस्पताल परिसर में अघोषित रूप से कर्फ्यू का माहौल नजर आ रहा है. ज्यादातर चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी होम क्वॉरेंटाइन में हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके अलावा कोविड-19 से संबंधित कार्य पर भी असर पड़ना स्वाभाविक है. पॉजिटिव पाए गए 5 लोगों में से चार लोगों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुखिया अपने इलाज के लिए रांची के रिम्स रवाना हो चुके हैं.