धनबाद: झरिया के भौरा 4 नंबर स्थित ऐटी देवप्रभा आउट सोर्सिंग में ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन ग्रामीणों को गोली लगी है. गोली चलने के जवाब में ग्रामीणों ने भी पत्थर चलाया. इस दौरान कई गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया गया. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
घायल ग्रामीणों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. इधर, ग्रामीणों ने भी आक्रोशित होकर जमकर पत्थरबाजी की और कई गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. आउट सोर्सिंग में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि भौरा में आउट सोर्सिंग से काफी डस्ट उड़ रही है. जिसकी वार्ता के लिए वो लोग गए थे, लेकिन एलबी सिंह और इनके लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है.