ETV Bharat / briefs

झरिया में ग्रामीणों पर फायरिंग, 3 लोगों को लगी गोली - धनबाद पुलिस

झरिया के भौरा 4 नंबर स्थित ऐटी देवप्रभा आउट सोर्सिंग में ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन ग्रामीणों को गोली लगी है. गोली चलने के जवाब में ग्रामीणों ने भी पत्थर चलाया.

जानकारी देते ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 12:06 PM IST

धनबाद: झरिया के भौरा 4 नंबर स्थित ऐटी देवप्रभा आउट सोर्सिंग में ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन ग्रामीणों को गोली लगी है. गोली चलने के जवाब में ग्रामीणों ने भी पत्थर चलाया. इस दौरान कई गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया गया. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

जानकारी देते ग्रामीण


घायल ग्रामीणों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. इधर, ग्रामीणों ने भी आक्रोशित होकर जमकर पत्थरबाजी की और कई गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. आउट सोर्सिंग में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि भौरा में आउट सोर्सिंग से काफी डस्ट उड़ रही है. जिसकी वार्ता के लिए वो लोग गए थे, लेकिन एलबी सिंह और इनके लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है.

धनबाद: झरिया के भौरा 4 नंबर स्थित ऐटी देवप्रभा आउट सोर्सिंग में ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन ग्रामीणों को गोली लगी है. गोली चलने के जवाब में ग्रामीणों ने भी पत्थर चलाया. इस दौरान कई गाड़ी को आग के हवाले भी कर दिया गया. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

जानकारी देते ग्रामीण


घायल ग्रामीणों को पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है. इधर, ग्रामीणों ने भी आक्रोशित होकर जमकर पत्थरबाजी की और कई गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. आउट सोर्सिंग में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि भौरा में आउट सोर्सिंग से काफी डस्ट उड़ रही है. जिसकी वार्ता के लिए वो लोग गए थे, लेकिन एलबी सिंह और इनके लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है.

Intro:एंकर-- झरिया के भौरा 4 नम्बर स्थित ऐ टी देवप्रभा आउट सोसिंग में ग्रामीणों पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग जिसमे तीन ग्रामीण को गोली लगी हैं एक कि हालत गम्भीर बनी हुई हैं ग्रामीणों ने भी भी पथर चलाया और कई वोल्वी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है और भारी पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं ।Body:भीओ --1 भौरा ओपी क्षेत्र के 4 नम्बर स्थित बहुचर्चित एल बी सिंह के ऐ टी देव् प्रभा आउट सोसिंग में वार्ता के लिए गए ग्रामीणों पर ताबड़ तोड़ लगभग 30 राउंड फायरिंग हुई जिसमें तीन लोगों को गोली लगी एक गोली लगने से गम्भीर युवक को धनबाद पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया हैं

इधर ग्रामीणों ने भी आक्रोशित होकर जम कर पथरबाजी किया और कई वोल्बो गाड़ी मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया आउट सोसिंग में फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण बना हुआ हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इधर ग्रामीणों का कहना हैं कि भौरा में आउट सोसिंग से काफी डस्ट उड़ रही हैं जिसकी वार्ता के लिए हमलोग गए थे लेकिन एल बी सिंह और इनके लोगो ने हम ग्रामीणों पर फायरिंग करनी सुरु कर दी जिसमे तीन लोगों को गोली लगी है इनका कहना हैं कि इनकी आदत हैं लोगो को गोली बन्दूक से डराना ।
बाइट-- ग्रामीण
बाइट-- पकड़ा गया युवकConclusion:चुनाव अचार संहिता के दौरान भी माफ़िया के द्वारा दिन दहाड़े फायरिंग करना दरसाता हैं कि इनको न तो प्रसासन का भय हैं ना किसी और का अब देखना है पुलिस क्या कार्यवाह करती हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.