गिरिडीह: धनबाद के भोजूडीह रेलवे यार्ड से कोयला लादकर चली मालवाहक ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस के एक डब्बे में आग लग गयी. हालांकि, समय पर रेलकर्मियों की नजर आग पर पड़ गयी और हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया. ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारियों ने जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह ऊंचाहार मालवाहक ट्रेन नंबर 122606 धनबाद के भोजूडीह से कोयला लादकर ऊंचाहार स्टेशन के लिए निकली थी. इसी बीच सोमवार की सुबह चिचाकी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत किसी रेलकर्मी की नजर ट्रेन के डिब्बे पर पड़ी. डब्बे में रखे कोयला से आग की ऊंची-ऊंची लपटें जलते हुए देखकर इसकी तत्काल सूचना हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी गयी. जिसके बाद उक्त ट्रेन को हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के लूप लाइन में आपातकाल स्थिति में खड़ा की गई.
इसकी सूचना हजारीबाग रोड रेल कर्मियों के द्वारा फायर ब्रिगेड विभाग गिरिडीह को दी गई. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेन में आग लगने की सूचना पाकर हजारीबाग रोड रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार, उप प्रभारी निरीक्षक पीके रावत स्टेशन पहुंचे और आग लगने के कारणों का जायजा लिया.