ETV Bharat / briefs

किसानों से नाराज हुआ मानसून! सरकार भी नहीं दे रही साथ

पाकुड़ में एकमात्र एक फसलीय वर्षा आधारित धान की खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को मानसून समय बितने के बाद भी नहीं आने के चलते परेशानी तो झेलनी पड़ ही रही है साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अब तक धान का बीज जिले को मुहैया नहीं कराने के से भी परेशानी उठानी पड़ती है. इन्हीं दोनों कारणों की वजह से किसान चिंतित हैं. यदि दो चार दिनों के अंदर मानसून ने मेहरबानी की और बारिश हुई तो वे बीज नहीं मिलने के कारण आखिर समय पर धान की खेती कैसे कर पाएंगे.

author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:17 AM IST

देखिए स्पेशल स्टोरी

पाकुड़: देश की किसानों की आमदनी दोगुनी करने, कम लागत में खेती करने, किसानों के जीवनस्तर में बदलाव लाने और कृषि के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर कदम उठा रही है. झारखंड के पिछड़े जिले पाकुड़ में मानसून की बेरूखी एवं राज्य सरकार की उदासिनता का दंश किसान झेलने को विवश है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


किसानों से नाराज मानसून
पाकुड़ में एकमात्र एक फसलीय वर्षा आधारित धान की खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को मानसून समय बितने के बाद भी नहीं आने के चलते परेशानी तो झेलनी पड़ ही रही है साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अब तक धान का बीज जिले को मुहैया नहीं कराने के से भी परेशानी उठानी पड़ती है. इन्हीं दोनों कारणों की वजह से किसान चिंतित हैं. यदि दो चार दिनों के अंदर मानसून ने मेहरबानी की और बारिश हुई तो वे बीज नहीं मिलने के कारण आखिर समय पर धान की खेती कैसे कर पाएंगे.


किसानों को नहीं मिला है बीज
जिलास्तर से कृषि विभाग द्वारा बिते अप्रैल महीने में ही धान बीज की उपलब्धता को लेकर सरकार को पत्राचार किया गया, लेकिन सरकार की उदासिनता का आलम यह है कि धान बीज की उपलब्धता तो दुर अब तक किसानों को बीज मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग निविदा तक नहीं निकाली है. कृषि विभाग से दी गयी जानकारी के मुताबिक एमटीयु 7023 धान 1250 क्वींटल, सहभागी धान 750 क्वींटल एवं हाइब्रीड 450 क्वींटल धान बीज का डिमांड किया गया है.


निविदा एक सप्ताह के अंदर निकाल भी दी जाएगी तो जिलों में धान के बीज पहुंचने में एक पखवारा लग जाएगा और तब तक किसानों को हाथ पर हाथ धरकर रहना पड़ेगा. जिले में 49 हेक्टेयर भूमि धान की खेती के लिए लक्षित है. अब तक मानसून के दस्तक नहीं देने एवं किसानों के खेत सुखे रहने की वजह से धान के बिचरे भी नहीं बोए गए है. राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के जीवन में बदलाव लाने एवं उपज दोगुनी करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना चालू की है तो देश में केंद्र सरकार कृषि आशिर्वाद योजना लागू की है.


सरकार के कथनी और करनी में अंतर
कई किसानों के बैंक खातों में राशि भी दी गयी है. हालांकि दबी जुबान में कहा जा रहा है कि किसानों के बैंक खातो में जो राशि सरकार ने दी है उसे खाद और बीज की खरीददारी में उपयोग में लाना है और शायद इन्हीं कारणों ने अब तक बीज उपलब्ध नहीं कराए जा सके है. समय पर किसानों को धान बीज सरकार द्वारा अब तक मुहैया नहीं कराये जाने पर राज्य के कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पांच साल के दौरान कभी भी समय पर किसानों को बीज नहीं मिले. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हीतो के प्रति संवेदनहीन है. राज्य के किसानों को रघुवर सरकार के कथनी और करनी के अंतर का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

पाकुड़: देश की किसानों की आमदनी दोगुनी करने, कम लागत में खेती करने, किसानों के जीवनस्तर में बदलाव लाने और कृषि के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर कदम उठा रही है. झारखंड के पिछड़े जिले पाकुड़ में मानसून की बेरूखी एवं राज्य सरकार की उदासिनता का दंश किसान झेलने को विवश है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


किसानों से नाराज मानसून
पाकुड़ में एकमात्र एक फसलीय वर्षा आधारित धान की खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों को मानसून समय बितने के बाद भी नहीं आने के चलते परेशानी तो झेलनी पड़ ही रही है साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए अब तक धान का बीज जिले को मुहैया नहीं कराने के से भी परेशानी उठानी पड़ती है. इन्हीं दोनों कारणों की वजह से किसान चिंतित हैं. यदि दो चार दिनों के अंदर मानसून ने मेहरबानी की और बारिश हुई तो वे बीज नहीं मिलने के कारण आखिर समय पर धान की खेती कैसे कर पाएंगे.


किसानों को नहीं मिला है बीज
जिलास्तर से कृषि विभाग द्वारा बिते अप्रैल महीने में ही धान बीज की उपलब्धता को लेकर सरकार को पत्राचार किया गया, लेकिन सरकार की उदासिनता का आलम यह है कि धान बीज की उपलब्धता तो दुर अब तक किसानों को बीज मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग निविदा तक नहीं निकाली है. कृषि विभाग से दी गयी जानकारी के मुताबिक एमटीयु 7023 धान 1250 क्वींटल, सहभागी धान 750 क्वींटल एवं हाइब्रीड 450 क्वींटल धान बीज का डिमांड किया गया है.


निविदा एक सप्ताह के अंदर निकाल भी दी जाएगी तो जिलों में धान के बीज पहुंचने में एक पखवारा लग जाएगा और तब तक किसानों को हाथ पर हाथ धरकर रहना पड़ेगा. जिले में 49 हेक्टेयर भूमि धान की खेती के लिए लक्षित है. अब तक मानसून के दस्तक नहीं देने एवं किसानों के खेत सुखे रहने की वजह से धान के बिचरे भी नहीं बोए गए है. राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानों के जीवन में बदलाव लाने एवं उपज दोगुनी करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना चालू की है तो देश में केंद्र सरकार कृषि आशिर्वाद योजना लागू की है.


सरकार के कथनी और करनी में अंतर
कई किसानों के बैंक खातों में राशि भी दी गयी है. हालांकि दबी जुबान में कहा जा रहा है कि किसानों के बैंक खातो में जो राशि सरकार ने दी है उसे खाद और बीज की खरीददारी में उपयोग में लाना है और शायद इन्हीं कारणों ने अब तक बीज उपलब्ध नहीं कराए जा सके है. समय पर किसानों को धान बीज सरकार द्वारा अब तक मुहैया नहीं कराये जाने पर राज्य के कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पांच साल के दौरान कभी भी समय पर किसानों को बीज नहीं मिले. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हीतो के प्रति संवेदनहीन है. राज्य के किसानों को रघुवर सरकार के कथनी और करनी के अंतर का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

Intro:बाइट : हुंडरू टुडू, किसान
बाइट : आलमगीर आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता
बाइट : मो. समीम, बीटीएम पाकुड़

पाकुड़: देश की किसानो की आमदनी दुगुनी करने, कम लागत में खेती करने, किसानो के जीवनस्तर में बदलाव लाने तथा कृषि के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार हर कदम उठा रही है परंतु झारखंड के पिछड़े जिले पाकुड़ में मानसुन की बेरूखी एवं राज्य सरकार की उदासिनता का दंश किसान झेलने को विवश है। 



Body:जिले में एकमात्र एक फसलीय वर्षा आधारित धान की खेती पर निर्भर रहने वाले किसानो को मानसुन समय बितने के बाद भी नही आने के चलते परेशानी तो झेलनी पड़ ही रही है साथ ही साथ राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिए अबतक धान का बीज जिले को मुहैया नही कराने के चलते भी परेशानी उठानी पड़ सकती है और इन्ही दोनो कारणों की वजह से किसान चिंतित है कि यदि दो चार दिनो के अंदर मानसुन ने मेहरबानी की और बारिश हुई तो वे बीज नही मिलने के कारण आखिर समय पर धान की खेती कैसे कर पायेंगे। जिलास्तर से कृषि विभाग द्वारा बिते अप्रैल माह में ही धान बीज की उपलब्धता को लेकर सरकार को पत्राचार किया गया परंतु सरकार की उदासिनता का आलम यह है कि धान बीज की उपलब्धता तो दुर अबतक किसानो को बीज मुहैया कराने के लिए कृषि विभाग निविदा तक नही निकाली है। कृषि विभाग से दी गयी जानकारी के मुताबिक एमटीयु 7023 धान 1250 क्वींटल, सहभागी धान 750 क्वींटल एवं हाइव्रीड 450 क्वींटल धान बीज का डिमांड किया गया है। यदि निविदा एक सप्ताह के अंदर निकाल भी दी जायेगी तो जिलो में धान के बीज पहुंचने में एक पखवारा लग जायेगा और तबतक किसानो को हाथ पर हाथ धरकर रहना पड़ेगा। जिले में 49 हेक्टेयर भुमि धान की खेती के लिए लक्षित है। अबतक मानसुन के दस्तक नही देने एवं किसानो के खेत सुखे रहने की वजह से धान के बिचरे भी नही बोये गये है। 

यहां उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री ने किसानो के जीवन में बदलाव लाने एवं उपज दोगुनी करने के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना चालु की है तो देश में प्रधानमंत्री कृषि आशिर्वाद योजना लागु की है। कई किसानो के बैंक खातो में राशि भी दी गयी है। कृषि विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि किसानो के बैंक खातो में जो राशि सरकार ने दी है उसे खाद और बीज की खरीददारी में उपयोग में लाना है और शायद इन्ही कारणो ने अबतक बीज उपलब्ध नही कराये जा सके है। 




Conclusion:समय पर किसानो को धान बीज सरकार द्वारा अबतक मुहैया नही कराये जाने पर राज्य के कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पांच साल के दरमियांन कभी भी समय पर किसानो को बीज नही मिले। उन्होने कहा कि सरकार किसानो के हीतो के प्रति संवेदनहीन है। राज्य के किसानो को रघुवर सरकार के कथनी और करनी के अंतर का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 

कृषि विभाग के बीटीएम मो. समीम ने बताया कि बिते अप्रैल माह में धान बीज का डिमांग पत्र सरकार को भेजा गया है और अबतक निविदा राज्यस्तर से नही निकली है। उन्होने बताया कि आवंटन प्राप्त होते ही किसानो के बीच बीज का वितरण नियमानुसार करावायी जायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.