नई दिल्ली: झारखंड में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. सूत्रों के अनुसार अब झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार को अध्यक्ष पद से हटाने की मांग तेज हो गयी है. कांग्रेस के कुछ बड़े नेता दिल्ली में हैं और वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी बात उनके समक्ष रख रहे हैं.
दिल्ली में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, पूर्व सांसद ददई दुबे और पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता हैं. जानकारी के अनुसार यह लोग अजय कुमार से नाराज हैं और उनकी शिकायत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर कर रहे हैं. वहीं बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. उन्होंने कहा कि कैसे मजबूती और मुस्तैदी से विधानसभा चुनाव में जाना है इसपर चर्चा करने के लिए वो लोग दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिल रहे हैं.
बन्ना गुप्ता ने इशारों-इशारों में कहा कि अजय कुमार और उन लोगों के विचार मेल नहीं खाते. उन्होंने साफ कहा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतांतर होना स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि गलती को समझना चाहिए. उसको स्वीकार करना चाहिए और गलती को दोहराना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि अजय कुमार ने झारखंड में लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के शिर्ष नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेज दिया है या नहीं यह उनकों नहीं मालूम. यह सब पर्दे के पीछे की बातें हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इस बारे में उनको ठोस जानकारी नहीं मिलती तब तक वो इसे फर्जी बात ही समझेंगे.