ETV Bharat / briefs

रांची में जंगली हाथी का कहर, 4 लोगों को कुचलकर मार डाला

रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी का आतंक लगातार जारी है. शनिवार को लापुंग थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों को कुचल कर मार डाला. वहीं 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दिया गया है.

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 11:37 AM IST

Updated : Jun 1, 2019, 3:08 PM IST

हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला

रांची: राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी का आतंक लगातार जारी है. शनिवार को लापुंग थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. वहीं 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जंगली हाथी के उत्पात से ग्रामीणों क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला


अपने झुंड से अलग होने बाद जंगली हाथी सबसे पहले खटंगा सरना टोली गांव पहुंचा. यहां शौच कर रहे सुषमा टोप्पो और सुमन अविरल खलखो को हाथी ने बुरी तरह से पटक-पटककर और पैरों से कुचलकर मार डाला. गांव के लोग हल्ला करने लगे तो हाथी वहां से भाग गया.


इसके बाद हाथी सेमर टोली गांव पहुंचा और बस्ती में घुसकर 70 वर्षीय एक महिला सुकरो उराइन को कुचलकर बुरी तरह से मार डाला. वहां से हाथी नदी टोली तिलाई गांव पहुंचा. यहां खेतों में रखवाली कर रहे किसान ठकरी उरांव व एक अन्य को घायल कर दिया. दोनो को उपचार के लिए पीएससी ले जाया गया है. सकरपुर गांव में स्थित जंगल में फगुवा उरॉव 65 वर्षीय को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. फगुवा अहले सुबह गाय-बैल चराने सकरपुर गांव के जंगल में गया हुआ था. इस दौरान जंगली हाथी को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने पर सकरपुर जंगल की ओर भागा और जंगल में गाय भैंस चरा रहे फगुआ कुचल कर मार डाला. इस मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दिया गया है.

रांची: राजधानी रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी का आतंक लगातार जारी है. शनिवार को लापुंग थाना क्षेत्र में एक जंगली हाथी ने अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों को कुचल कर मार डाला. वहीं 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. जंगली हाथी के उत्पात से ग्रामीणों क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.

हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला


अपने झुंड से अलग होने बाद जंगली हाथी सबसे पहले खटंगा सरना टोली गांव पहुंचा. यहां शौच कर रहे सुषमा टोप्पो और सुमन अविरल खलखो को हाथी ने बुरी तरह से पटक-पटककर और पैरों से कुचलकर मार डाला. गांव के लोग हल्ला करने लगे तो हाथी वहां से भाग गया.


इसके बाद हाथी सेमर टोली गांव पहुंचा और बस्ती में घुसकर 70 वर्षीय एक महिला सुकरो उराइन को कुचलकर बुरी तरह से मार डाला. वहां से हाथी नदी टोली तिलाई गांव पहुंचा. यहां खेतों में रखवाली कर रहे किसान ठकरी उरांव व एक अन्य को घायल कर दिया. दोनो को उपचार के लिए पीएससी ले जाया गया है. सकरपुर गांव में स्थित जंगल में फगुवा उरॉव 65 वर्षीय को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. फगुवा अहले सुबह गाय-बैल चराने सकरपुर गांव के जंगल में गया हुआ था. इस दौरान जंगली हाथी को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने पर सकरपुर जंगल की ओर भागा और जंगल में गाय भैंस चरा रहे फगुआ कुचल कर मार डाला. इस मामले की सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दिया गया है.

Intro:राँची,
लापुंग थाना क्षेत्र क्षेत्र में एक जंगली हाथी का कहर आज प्रातः के अलग-अलग जगहों में तीन लोगों को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला।वहीं 2 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जंगली हाथी के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।पुलिस ने तीनो शव बरामद कर लिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया।
अपने झुंङ से अलग होने बाद जंगली हाथी खटंगा सरना टोली गांव में आज अहले सुबह 5:00 बजे पहुँचा।अपने घर के चार दिवारी के अंदर खेत में सुषमा टोप्पो अपना ढाई बर्ष के बेटा सुमन अविरल खलखो को शौच करा रहा था।इसी दौरान अचानक जंगली हाथी अचानक आ गया और दोनों को खेत में बुरी तरह से पटक पटक कऱ और पैरों से कुचल कर मार डाला। गाँव के लोग हल्ला करने लगे तो हाथी वहाँ से भाग गया।
वहां से हाथी सेमर टोली गाँव पहुंचा और बस्ती में घुसकर 70 वर्षीय एक महिला सुकरो उराईन को कुचलकर बुरी तरह से मार डाला ।वहां से हाथी नदीटोली तिलाई गाँव में पहुंची यहां खेतों में रखवाली कर रहे किसान ठकरी उराँव व एक अन्य को घायल कर दिया।दोनो को उपचार के लिये पीएससी ले गये।
हाथी के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है जंगली हाथी कुकुरिया गांव के बगल स्थित जंगल में चला गया है ।वन विभाग के कर्मी जंगली हाथी पर निगरानी कर रहे हैं।
तीनो शव पुलिस बरार्मद कर पोस्टर्मट के लिये रिम्स राँची भेज दी।Body:NoConclusion:No
Last Updated : Jun 1, 2019, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.