दुमका: जिले में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. जिसमें एक बीघे में अफीम की खेती मिली. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
इस मामले में दुमका पुलिस के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी किया है. दुमका के डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार को जानकारी मिली कि मसलिया थाना क्षेत्र के धाकड़जोड़ा-पोखरिया गांव में सुनसान इलाके में करीब एक बीघा जमीन पर अफीम की खेती की जा रही थी. जिसके बाद एक टीम बनाकर उस जगह छापेमारी की गई, तो खबर सही निकली.दुमका डीएसपी ने मसलिया थाना की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी में जब्त अफीम के पौधों को जलाकर नष्ट कर दिया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है कि यह खेती किसने की थी.