रांची: झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी डॉ. पूनम पांडेय और बेटे शुभांकन के खिलाफ दर्ज दहेज प्रताड़ना प्रकरण में हर दिन अलग-अलग बातें सामने आ रही है. पुलिस को जानकारी मिली है कि पूर्व डीजीपी का बेटा शुभांकन तलाक के लिए पिटीशन दायर करने से एक सप्ताह पहले ही मुख्य न्यायिक दंडशिकारी (सीजेएम) के कोर्ट में गया था.
दर्ज करवाया था शिकायतवाद
पूर्व डीजीपी के बेटे ने सीजेएम के कोर्ट में पत्नी रेखा के खिलाफ एक शिकायतवाद दायर कर पत्नी पर आरोप लगाया था कि 29 अप्रैल 2019 को उनकी पत्नी रेखा ने धमकी और गाली-गलौज की थी. कहा था कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे अवैध संबंध की जानकारी मेरे पिता को देने की. सभी के सामने चप्पल मारने की धमकी का आरोप लगाया था. इन्हीं आरोपों को लेकर सीजेएम के कोर्ट में कंप्लेंट केस संख्या 2951/19 30 अप्रैल 2019 को दायर की थी. एक सप्ताह बाद 7 मई 2019 को तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में पिटीशन दायर किया, जो दूसरे ही दिन 8 मई 2019 को एडमिट कर लिया गया. तलाक के लिए दायर पिटीशन पर रेखा मिश्रा को गैरहाजिर बताकर 20 अगस्त 2019 को एक्स पार्टी ऑर्डर कर दिया गया.
रेखा मिश्र ने कहा साजिश रची गई मेरे खिलाफ
इस तरह कोर्ट में शिकायत दायर करना और तलाकवाद दायर करना, उन पर महज 3 महीने के भीतर एक्स पार्टी ऑर्डर मिल जाने को रेखा मिश्रा ने खेल बताया है. इन फैसलों पर रेखा ने चुनौती देने की बात कही है कि गलत तरीके से अपने पद और पावर का इस्तेमाल करते हुए पूर्व डीजीपी और उनके पूरे परिवार ने अन्याय किया है. मैं न्याय के लिए कोर्ट से लेकर हर सक्षम अधिकारियों तक जाऊंगी. रेखा मिश्रा के अनुसार कोर्ट से लेकर पुलिस स्तर तक साजिश के तहत पूरा खेल किया गया है. बताया जा रहा है कि शुभांकन की तरफ से इस तरह कोर्ट में पहले शिकायत वाद दायर करना और तलाक का पेटीशन दायर कर एक्स पार्टी ऑर्डर लेना उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. पुलिस इस बिंदु पर गहनता से छानबीन में जुट गई है.
जमशेदपुर पुलिस ने गलत तरीके से निकाला सीडीआर
रेखा मिश्रा ने जमशेदपुर पुलिस पर गलत तरीके से उनके फोन कॉल की सीडीआर निकाल कर पूर्व डीजीपी के बेटे को देने का आरोप लगाया है. रेखा ने कहा है कि अपराधियों की तरह उनकी कॉल की डिटेल्स निकाली गई है. जो उनकी निजता का हनन है. इसके खिलाफ भी वह कोर्ट और सक्षम अधिकारियों तक शिकायत दायर करेंगी. पुलिस ने गलत तरीके से उनकी सीडीआर निकाला, जिसे तलाकवाद में इस्तेमाल भी किया गया है और आर्डर में उसका उल्लेख किया गया है. शुभांकन में दायर किए गए तलाक की पिटीशन में रेखा मिश्रा का दूसरे व्यक्ति पीयूष विजयवर्गीय से अवैध संबंध रहने और लगातार फोन पर बातचीत और व्हाट्सएप पर चैट करने का आरोप लगाया है. इससे संबंधित स्क्रीनशॉट और सीडीआर कोर्ट को उपलब्ध कराया गया है.
अनुसंधानकर्ता बदलने का निर्देश
महिला थाने में दर्ज हुए केस पर अनुसंधानकर्ता बदलने का निर्देश सिटी एसपी की ओर से दिया गया है, हालांकि केस डायरी अब तक आगे नहीं बढ़ा है. इस वजह से अनुसंधानकर्ता में कोई फेरबदल नहीं आया है. दर्ज किए गए केस में पीएसआई स्नेहलता को अनुसंधानकर्ता बनाया गया है, हालांकि वरीय अधिकारियों ने मौखिक रूप से आदेश दिया गया है कि अब मामले के अनुसंधानकर्ता महिला थाना प्रभारी मोनालिसा केरकेट्टा रहेंगी. इसके अलावा इस केस का सुपरविजन कौन डीएसपी करेंगे, यह भी अब तक तय नहीं हुआ है. यह असमंजस बना है कि किस डीएसपी के क्षेत्र में घटनास्थल होगा. रेखा मिश्रा ट्रैफिक एसपी ऑफिस के सामने स्थित निजी आवास में रह चुकी है. साथ ही अरगोड़ा और जमशेदपुर में रही है. एसपी या सिटी एसपी ने सुपर विजन अधिकारी नियुक्त करने के बाद ही आगे की जांच प्रक्रिया चलेगी.
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स के मृत बाईसिक्स कर्मचारी की पत्नी ने CM से लगाई गुहार, भाई मानकर भेजी राखी
नोटिस दबाकर किए गए खेल की जांच कराएगी रेखा
शुभांकन और रेखा मिश्रा के बीच हुए तलाक के एक्स आर्डर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बिना नोटिस दिए कोर्ट से डिग्री लेने पर हुए खेल कि वह जांच कराएगी. कोर्ट की ओर से लगातार तीन नोटिस दिया गया, लेकिन एक भी नोटिस उन्हें प्राप्त नहीं हुआ. इससे आशंका जताई जा रही है कि कोर्ट से निर्गत नोटिस को पुलिस स्तर से दबा दिया गया और गलत ढंग से तामिला भी दिखा दिया गया है. रांची पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी.
क्या है आरोप
डीजीपी के बेटे शुभांकन की पत्नी रेखा मिश्रा ने एफआइआर में बताया है कि तीन साल पहले उनकी शादी पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय के बेटे शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर ताना देने लगे. रेखा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. प्रताड़ना जब हद से ज्यादा हो गई, तो वे अपने मायके में रहने लगी. उन्होंने शनिवार को महिला थाने पहुंचकर अपने ससुर पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीके पांडेय, सास डॉ. पूनम पांडेय और पति शुभांकन को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पूर्व डीजीपी की बहू रेखा मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उसका पति शुभांकन पांडेय समलैंगिक है. जब उसने अपने ससुर पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और सास डॉ. पूनम पांडेय को इसकी जानकारी दी तो उन लोगों ने मुंह बंद रखने के लिए कहा गया.
महिला थाना में प्राथमिकी कराई दर्ज
रेखा ने एफआईआर में बताया है कि 3 साल पहले उसकी शादी शुभांकन से हुई थी. शादी के बाद से ही शुभांकन की उसमें रुचि नहीं रही. रेखा मिश्रा ने कहा है जब इलाज के लिए बेंगलुरू गए तब पता चला कि उसका पति समलैंगिक है. परेशान होकर आत्महत्या तक करने की सोचने लगी थी, लेकिन बाद में हिम्मत कर बीते 27 जून को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई.