सरायकेला: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने सभी मामलों की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवेदक की ओर से दिए गए आवेदन, शैक्षणिक योग्यता, आश्रित का आय प्रमाण पत्र, 5 वर्षों के भीतर किया गया आवेदन, परिवार के सदस्यों की जानकारी में प्राप्त एनओसी और संबंधित विभाग की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप
वहीं, विभिन्न विभागों से अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए 8 मामलों पर चर्चा करते हुए डीसी ने स्थापना उप समाहर्ता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिसमें सभी संबंधित अंचलाधिकारी को मामले की जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. इसमें 8 मामलों में नियुक्ति की अनुशंसा की गई.
बता दें कि इसमें स्वर्णरेखा परियोजना चांडिल सरायकेला खरसावां से संबंधित आशीष कुमार गुप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुरकुंडा कुचाई से संबंधित सुमन सोय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुरुडीह खरसावां से संबंधित कृष्ण रतन हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता कार्यालय सरायकेला खरसावां से संबंधित भारत थापा, जिला कल्याण कार्यालय सरायकेला खरसावां से संबंधित राज किशोर सिंह, मध्य विद्यालय टेन्टोपोसी से संबंधित तुषार कांति महतो, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सरायकेला खरसावां से संबंधित सुमित कुमार और कार्यपालक अभियंता कार्यालय पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल सरायकेला से संबंधित पूनम देवगन की नियुक्ति की अनुशंसा समिति की ओर से की गई.
डीसी ने निर्देश दिया कि सभी अहर्ता पूरा कर रहे आवेदकों को बुलाकर अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह तक टाइपिंग टेस्ट लिया जाए. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडलाधिकारी राम कृष्ण कुमार, स्थापना उप समाहर्ता और जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.