ETV Bharat / briefs

रांचीः नगर आयुक्त को चेंबर ऑफ काॅमर्स ने लिखा पत्र, ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था सुधारने की मांग - Chamber wrote letter to Municipal Commissioner

रांची में अपर बाजार की पार्किंग व्यवस्था और यातायात समस्या को सुलझाने के लिए झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स ने नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार को पत्राचार किया. बता दें कि अपर बाजार में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Parking system in upper market of Ranchi
नगर आयुक्त को चेंबर ने लिखा पत्र
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:15 PM IST

रांची: अपर बाजार की पार्किंग व्यवस्था और यातायात समस्या का समाधान शीघ्र करने को लेकर शुक्रवार को झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स ने नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार को पत्राचार किया है. चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम और प्रमुख व्यवसायिक केंद्र अपर बाजार में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय व्यापारियों के साथ ही इस इलाके में आने-जाने वालों और ग्राहकों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे सुचारु करने के लिए गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-सड़क को रजखेता पहुंचने में लगे 73 साल, ग्रामीणों का भरोसा- अब बहेगी विकास की बयार

दरअसल, अपर बाजार की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से ही पिछले दिनों फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सुझाव पर निगम और ट्रैफिक एसपी की संयुक्त पहल से क्षेत्र के कुछ प्रमुख मार्गों में प्रयोग के तौर पर वन-वे व्यवस्था लागू की गई थी. इसके साथ ही समस्याओं का आकलन करते हुए समय-समय पर इस व्यवस्था में बदलाव भी किए गए थे, लेकिन कुछ कारणों से इस वन-वे व्यवस्था को कुछ दिनों में ही शिथिल करना पड़ा था.

चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि अपर बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए फेडरेशन चेंबर चाहता है कि इस क्षेत्र के कुछ प्रमुख मार्गों को स्थाई रूप से वन-वे और कुछ मार्गों जैसे रंगरेज गली, सोनार गली सहित अन्य में नो-व्हीकल जोन करना ही एकमात्र विकल्प है. इस प्रकार क्षेत्र के कुछ प्रमुख चिन्हित स्थानों पर पार्किंग की उपलब्धता से भी यातायात समस्या का समाधान हो सकता है.

ऐसे में आग्रह किया गया कि अपर बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और पार्किंग की व्यवस्था सुलभ कराने के लिए झारखंड चेंबर और ट्रैफिक एसपी के साथ संयुक्त बैठक की पहल करें, ताकि पूर्व की कार्य योजनाओं में संसोधनों के साथ योजनाओं को लागू कर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक ठोस पहल की जा सकें.

रांची: अपर बाजार की पार्किंग व्यवस्था और यातायात समस्या का समाधान शीघ्र करने को लेकर शुक्रवार को झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स ने नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार को पत्राचार किया है. चेंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि राजधानी रांची के सबसे व्यस्ततम और प्रमुख व्यवसायिक केंद्र अपर बाजार में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय व्यापारियों के साथ ही इस इलाके में आने-जाने वालों और ग्राहकों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे सुचारु करने के लिए गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-सड़क को रजखेता पहुंचने में लगे 73 साल, ग्रामीणों का भरोसा- अब बहेगी विकास की बयार

दरअसल, अपर बाजार की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से ही पिछले दिनों फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सुझाव पर निगम और ट्रैफिक एसपी की संयुक्त पहल से क्षेत्र के कुछ प्रमुख मार्गों में प्रयोग के तौर पर वन-वे व्यवस्था लागू की गई थी. इसके साथ ही समस्याओं का आकलन करते हुए समय-समय पर इस व्यवस्था में बदलाव भी किए गए थे, लेकिन कुछ कारणों से इस वन-वे व्यवस्था को कुछ दिनों में ही शिथिल करना पड़ा था.

चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि अपर बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए फेडरेशन चेंबर चाहता है कि इस क्षेत्र के कुछ प्रमुख मार्गों को स्थाई रूप से वन-वे और कुछ मार्गों जैसे रंगरेज गली, सोनार गली सहित अन्य में नो-व्हीकल जोन करना ही एकमात्र विकल्प है. इस प्रकार क्षेत्र के कुछ प्रमुख चिन्हित स्थानों पर पार्किंग की उपलब्धता से भी यातायात समस्या का समाधान हो सकता है.

ऐसे में आग्रह किया गया कि अपर बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और पार्किंग की व्यवस्था सुलभ कराने के लिए झारखंड चेंबर और ट्रैफिक एसपी के साथ संयुक्त बैठक की पहल करें, ताकि पूर्व की कार्य योजनाओं में संसोधनों के साथ योजनाओं को लागू कर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक ठोस पहल की जा सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.