ETV Bharat / briefs

रंगदारी नहीं देने पर ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई, आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

चतरा में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, फिलहाल ऑटो चालक को इलाज के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Dabangs brutally beat up an auto driver in Chatra
Dabangs brutally beat up an auto driver in Chatra
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 9:11 PM IST

चतराः जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 100 पर स्थित बगरा बाजार में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में ऑटो चालक छोटे लाल साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय दबंगों ने ऑटो परिचालन के एवज में रंगदारी मांगे जाने का विरोध करने पर चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में उसके बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः युवक के पास से सैकड़ों पासपोर्ट और लाखों रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तो ऑटो चालक ने बताया कि वह सवारी लेकर अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ स्थानीय दबंग युवक मौके पर पहुंचे और उससे ऑटो परिचालन करने के एवज में 50 रुपये बतौर रंगदारी की मांग की. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि बाद में अन्य ऑटो चालकों के विरोध के बाद दोनों ओर से जमकर हाथापाई भी हुई. जिसके बाद सभी मौके से भाग निकले. इधर घायल ऑटो चालक के बयान के आधार पर सिमरिया थाना पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले दबंगों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाने में जुट गई है.

चतराः जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 100 पर स्थित बगरा बाजार में रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट की इस घटना में ऑटो चालक छोटे लाल साहू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय दबंगों ने ऑटो परिचालन के एवज में रंगदारी मांगे जाने का विरोध करने पर चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में उसके बाएं हाथ में गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें-रांचीः युवक के पास से सैकड़ों पासपोर्ट और लाखों रुपये बरामद, जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तो ऑटो चालक ने बताया कि वह सवारी लेकर अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ स्थानीय दबंग युवक मौके पर पहुंचे और उससे ऑटो परिचालन करने के एवज में 50 रुपये बतौर रंगदारी की मांग की. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि बाद में अन्य ऑटो चालकों के विरोध के बाद दोनों ओर से जमकर हाथापाई भी हुई. जिसके बाद सभी मौके से भाग निकले. इधर घायल ऑटो चालक के बयान के आधार पर सिमरिया थाना पुलिस ने मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले दबंगों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.