ETV Bharat / briefs

पाकुड़: दूसरे राज्य से कुछ दिन पूर्व लौटे दंपति ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

पाकुड़ जिले में एक दंपति के जहर खाने का मामला सामने आया है. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दंपति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बता दें कुछ दिन पहले ही दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए गए पति-पत्नी अपने घर वापस लौटे थे.

pakur news in hindi
दंपति ने की आत्यहत्या
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 8:05 PM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लेटबाड़ी गांव में एक दंपति ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत पति-पत्नी की मौत हो गई.

पति-पत्नी ने खाया जहर
मामला जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लेटबाड़ी गांव का है. जहां के रहने वाले 28 वर्षीय महादेव साहा और उसकी 25 वर्षीय पत्नी टुनी देवी ने बुधवार को जहर खा लिया था. इस घटना की खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजनों और आस-पास के लोगों ने दंपति को इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में ठनका गिरने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत

दंपति की जहर खाने से हुई मौत
दंपति की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक दोनों दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए गए थे और दस दिन पूर्व ही घर लौटे थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमाटम कराया. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा प्रेमचंद भगत ने बताया कि दोनों ने किस कारण से जहर खाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही घटना को लेकर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लेटबाड़ी गांव में एक दंपति ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत पति-पत्नी की मौत हो गई.

पति-पत्नी ने खाया जहर
मामला जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लेटबाड़ी गांव का है. जहां के रहने वाले 28 वर्षीय महादेव साहा और उसकी 25 वर्षीय पत्नी टुनी देवी ने बुधवार को जहर खा लिया था. इस घटना की खबर लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजनों और आस-पास के लोगों ने दंपति को इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें-पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में ठनका गिरने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत

दंपति की जहर खाने से हुई मौत
दंपति की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. परिजनों के मुताबिक दोनों दूसरे राज्य में मजदूरी के लिए गए थे और दस दिन पूर्व ही घर लौटे थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस पहुंची और दोनों के शव का पोस्टमाटम कराया. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा प्रेमचंद भगत ने बताया कि दोनों ने किस कारण से जहर खाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. साथ ही घटना को लेकर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.