जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है. वायु सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमले का सबूत मांगे जाने पर कहा है कि ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं वह कहीं न कहीं पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं.
गोड्डा से जमशेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के विकास कार्य की चर्चा की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विपक्षियों द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो ऐसा कर रहे हैं, कहीं न कहीं वह अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान और आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साफ तौर पर कहा है कि वीर सैनिकों द्वारा सीमा पर तैनात रह कर देश की रक्षा की जाती है. ऐसे में विपक्षी द्वारा उठाए गए इस सवाल को जनता बखूबी देख रही है. कहीं ऐसा न हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में जनता ऐसे लोगों को बैलट के जरिए सर्जिकल कर दे.