ETV Bharat / briefs

गोड्डा में हुई अनोखी शादी, दूल्हा-दुल्हन ने किया सफाईकर्मियों को सम्मानित - झारखंड न्यूज

गोड्डा में मंगलवार को एक अनोखी शादी हुई. यहां लोगों ने नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने गिफ्ट दिए. इस अनोखी शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने सफाईकर्मियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.

देखें वीडियो
author img

By

Published : May 1, 2019, 12:42 PM IST

गोड्डा: आपने कई शादियां देखी होंगी. उनमें क्या होता है? बैंड-बाजा और बारात, लड़के-लड़की की शादी. लेकिन जिले में मंगलवार को एक अनोखी शादी हुई. यहां लोगों ने नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने गिफ्ट दिए. इस अनोखी शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें वीडियो

अभी शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर गली मोहल्ले में रोजाना किसी न किसी की शादी हो रही है. ऐसी ही एक शादी मंगलवार को हुई, जहां दूल्हा शादी के लिए अपने शहर बगलूरू से गोड्डा आया था. दूल्हा जापान की कंपनी में नौकरी करता है और उनके दोस्तों की टोली में कई जापानीज मित्र भी शामिल थे.

बैंड-बाजा और बारात फिर शादी के बाद रिसेप्शन समारोह शुरू हुआ, जिसमें मंच से दूल्हे ने कुछ लोगों को आवाज लगाई जो अतिथियों की आम सूची से अलग थी. ये नाम गोड्डा नगर परिषद के सफाईकर्मियों की थी. इसमें महिला और पुरुष दोनों कर्मी थे. इन सभी को दूल्हा और दुल्हन ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया. दूल्हे ने इस दौरान कहा कि सफाईकर्मियों से ही तो शहर की खूबसूरती है.

वहीं, सफाईकर्मी भी विदेशी अतिथियों से सजे इस समारोह में सम्मानित होकर फुले नहीं समा रहे थे. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया ने अमित के प्रयास की सराहना की. विदेशी मेहमानों ने भी इस परंपरा की सराहना की.

गोड्डा: आपने कई शादियां देखी होंगी. उनमें क्या होता है? बैंड-बाजा और बारात, लड़के-लड़की की शादी. लेकिन जिले में मंगलवार को एक अनोखी शादी हुई. यहां लोगों ने नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने गिफ्ट दिए. इस अनोखी शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

देखें वीडियो

अभी शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर गली मोहल्ले में रोजाना किसी न किसी की शादी हो रही है. ऐसी ही एक शादी मंगलवार को हुई, जहां दूल्हा शादी के लिए अपने शहर बगलूरू से गोड्डा आया था. दूल्हा जापान की कंपनी में नौकरी करता है और उनके दोस्तों की टोली में कई जापानीज मित्र भी शामिल थे.

बैंड-बाजा और बारात फिर शादी के बाद रिसेप्शन समारोह शुरू हुआ, जिसमें मंच से दूल्हे ने कुछ लोगों को आवाज लगाई जो अतिथियों की आम सूची से अलग थी. ये नाम गोड्डा नगर परिषद के सफाईकर्मियों की थी. इसमें महिला और पुरुष दोनों कर्मी थे. इन सभी को दूल्हा और दुल्हन ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया. दूल्हे ने इस दौरान कहा कि सफाईकर्मियों से ही तो शहर की खूबसूरती है.

वहीं, सफाईकर्मी भी विदेशी अतिथियों से सजे इस समारोह में सम्मानित होकर फुले नहीं समा रहे थे. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया ने अमित के प्रयास की सराहना की. विदेशी मेहमानों ने भी इस परंपरा की सराहना की.

Intro:एक अनूठी शादी दूल्हा और अपनी शादी में किया गोड्डा नगर के सफाई कर्मियों का सम्मान, कहा इनसे ही हम हैं


Body:वैसे तो फिलहाल अपने मुल्क शादियों का मौसम चल रहा है,जहा व जिधर बैंड बाजे व बारात आपको दिख जाएंगे।लेकिन गोड्डा में एक शादी थी थी तो आम ही तरह की ,लेकिन उसमें कुछखास बात थी।जहाँ दूल्हा शादी के लिए अपने शहर बंगलूरू से गोड्डा आया था,जो जापान की कंपनी में नॉकरी करता है।और उनके दोस्तों की टोली में कई जापानीज मित्र भी शामिल थे।सब मस्ती के धुन में थिरक रहे थे।
लेकिन यहाँ कुछ सचमुच अनूठा था।बैंड बाजे व बारात और फिर शादी के उपरांत रिसेप्शन समारोह आरम्भ हुआ।जिसमें मंच से दूल्हे कुछ लोगो आवाज लगाई जो अतिथियों की आम सूची से अलग थी
ये नाम गोड्डा नगर परिषद के सफाई कर्मियो की थी ,जिसमे महिला व पुरु पुरुष दोनों कर्मी थे।एक एक कर मंच पर पहुचे उन्हें दूल्हा दुल्हन से स्वयं शाल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए उनका धन्यवाद किया।औऱ कहा आप से ही तो शहर की खूबसूरती है।आप पूरी लगन से अपने काम को करते रहे।हम आपके ऋणी है
bt-अमित- दूल्हा
वही मजदूर भी विदेशी अतिथियों से सजे इस समारोह में सम्मानित होकर फुले नही सम रहे थे।इस मौके वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया ने अमित के प्रयास को सराहना की।ये समाज उन लोगो का सम्मान है जिनकी वजह से हम है बावजूद वो छूट जाते है।
bt-प्रीतम गाड़िया
वही जापान के विदेशी मेहमानों ने इस परंपरा की सराहना करते हए कहा के ये एक अच्छी पहल है,मोरिसन कहते है कि 10 साल पूर्व भारत आया था,लेकिन भारत ने काफी प्रगति की,काफी कुछ बदला है।उन्हें व उनके दोस्तों को अच्छा लगा
bt-मोरिसन-जापानी दोस्त


Conclusion:शिक्षक पिताशंकर साह के पुत्र अमित जो जापानी कंपनी बतौर इंजीनियर की नॉकरी करते है।उनकी पहल सराहनीय है।और ऐसी शुरूआत समाज के लिए प्रेरणा के संदेश का काम करती है।और प्रयासों का अनुकरण होना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.