गोड्डा: आपने कई शादियां देखी होंगी. उनमें क्या होता है? बैंड-बाजा और बारात, लड़के-लड़की की शादी. लेकिन जिले में मंगलवार को एक अनोखी शादी हुई. यहां लोगों ने नहीं, दूल्हा-दुल्हन ने गिफ्ट दिए. इस अनोखी शादी में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
अभी शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर गली मोहल्ले में रोजाना किसी न किसी की शादी हो रही है. ऐसी ही एक शादी मंगलवार को हुई, जहां दूल्हा शादी के लिए अपने शहर बगलूरू से गोड्डा आया था. दूल्हा जापान की कंपनी में नौकरी करता है और उनके दोस्तों की टोली में कई जापानीज मित्र भी शामिल थे.
बैंड-बाजा और बारात फिर शादी के बाद रिसेप्शन समारोह शुरू हुआ, जिसमें मंच से दूल्हे ने कुछ लोगों को आवाज लगाई जो अतिथियों की आम सूची से अलग थी. ये नाम गोड्डा नगर परिषद के सफाईकर्मियों की थी. इसमें महिला और पुरुष दोनों कर्मी थे. इन सभी को दूल्हा और दुल्हन ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया. दूल्हे ने इस दौरान कहा कि सफाईकर्मियों से ही तो शहर की खूबसूरती है.
वहीं, सफाईकर्मी भी विदेशी अतिथियों से सजे इस समारोह में सम्मानित होकर फुले नहीं समा रहे थे. इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाड़िया ने अमित के प्रयास की सराहना की. विदेशी मेहमानों ने भी इस परंपरा की सराहना की.