ETV Bharat / briefs

BIT सिंदरी समेत सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में रिक्तियों का रोस्टर होगा क्लियर, CM ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआईटी सिंदरी सहित सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च 2021 तक की रिक्तियों का आकलन किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी.

BIT Sindri to appoint Assistant Professor
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:04 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआईटी सिंदरी सहित सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च 2021 तक की रिक्तियों का आकलन किया. इसके साथ ही रोस्टर क्लीयरेंस के लिए त्वरित कार्रवाई करने के मामले में पूर्व में विज्ञापित रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन समर्पित करने और उम्र सीमा में छूट प्रदान करने के प्रस्ताव और संशोधित अधियाचना पत्र प्रारूप को जेपीएससी को भेजे जाने पर अपनी सहमति दी है.

1 अगस्त 2020 होगा कट ऑफ डेट

मुख्यमंत्री ने अनोदित प्रस्ताव के तहत बीआईटी सिंदरी में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए भेजी है. अधियाचना का कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2020 करने के साथ नए अभ्यर्थियों के लिए भी दोबारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. जेपीएससी ने इस संबंध में पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ही आवेदन आयोग को भेजा है, उन्हें फिर से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा बीआईटी सिंदरी में ही सहायक प्रोफेसर के पद पर बैकलॉग नियुक्ति के लिए भेजी गई अधियाचना का कट ऑफ डेट भी 1 अगस्त 2020 करते हुए दोबारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हुईं शामिल


जेपीएससी को 2015 में भेजी गई थी अधियाचना
बीआईटी सिंदरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी को नवंबर 2015 में अधियाचना भेजी गई थी. इसके अलावा आयोग के विज्ञापन प्रकाशित किए हुए भी लगभग दो साल से अधिक हो चुका है. ऐसी परिस्थिति मे कट ऑफ डेट को बढ़ाकर 1 अगस्त 2020 करने और फिर से विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीआईटी सिंदरी सहित सभी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 31 मार्च 2021 तक की रिक्तियों का आकलन किया. इसके साथ ही रोस्टर क्लीयरेंस के लिए त्वरित कार्रवाई करने के मामले में पूर्व में विज्ञापित रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन समर्पित करने और उम्र सीमा में छूट प्रदान करने के प्रस्ताव और संशोधित अधियाचना पत्र प्रारूप को जेपीएससी को भेजे जाने पर अपनी सहमति दी है.

1 अगस्त 2020 होगा कट ऑफ डेट

मुख्यमंत्री ने अनोदित प्रस्ताव के तहत बीआईटी सिंदरी में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए भेजी है. अधियाचना का कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2020 करने के साथ नए अभ्यर्थियों के लिए भी दोबारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा. जेपीएससी ने इस संबंध में पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में ही आवेदन आयोग को भेजा है, उन्हें फिर से आवेदन देने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा बीआईटी सिंदरी में ही सहायक प्रोफेसर के पद पर बैकलॉग नियुक्ति के लिए भेजी गई अधियाचना का कट ऑफ डेट भी 1 अगस्त 2020 करते हुए दोबारा विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हुईं शामिल


जेपीएससी को 2015 में भेजी गई थी अधियाचना
बीआईटी सिंदरी में सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी को नवंबर 2015 में अधियाचना भेजी गई थी. इसके अलावा आयोग के विज्ञापन प्रकाशित किए हुए भी लगभग दो साल से अधिक हो चुका है. ऐसी परिस्थिति मे कट ऑफ डेट को बढ़ाकर 1 अगस्त 2020 करने और फिर से विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.