ETV Bharat / briefs

खबर का असर: नशे में धुत पुलिस वाले पर एसपी ने की कार्रवाई, ASI शिव चरण हेंब्रम सस्पेंड - एसपी ने की कार्रवाई

कोडरमा में नशे में धुत पुलिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेमरम को निलंबित कर दिया है. एएसआई शिव चरण हेमरम पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.

जानकारी देते एसपी एम तमिल्वेनन
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 8:06 PM IST

कोडरमा: नशे में धुत पुलिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेमरम को निलंबित कर दिया है. एएसआई शिव चरण हेमरम पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.


कोडरमा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, पीसीआर के प्रभारी शिवचरण हेंब्रम शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. खबर दिखाए जाने के बाद कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेंब्रम को निलंबित कर दिया है.


पिछले 28 मार्च को कोडरमा के चाराडीह तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मौके पर बिना इंतजाम के पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में डूबे युवक को बाहर निकाला था. स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया था कि मौके पर पहुंची पीसीआर-2 के प्रभारी नशे में चूर थे.


नशे के कारण पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे कारण काफी देर हुई और जब तक युवक को तालाब से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के आरोप लगाए थे.

जानकारी देते एसपी एम तमिल्वेनन

कोडरमा: नशे में धुत पुलिस पर विभाग ने कार्रवाई की है. कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेमरम को निलंबित कर दिया है. एएसआई शिव चरण हेमरम पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा गया है.


कोडरमा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. दरअसल, पीसीआर के प्रभारी शिवचरण हेंब्रम शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. खबर दिखाए जाने के बाद कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेंब्रम को निलंबित कर दिया है.


पिछले 28 मार्च को कोडरमा के चाराडीह तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद मौके पर बिना इंतजाम के पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में डूबे युवक को बाहर निकाला था. स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया था कि मौके पर पहुंची पीसीआर-2 के प्रभारी नशे में चूर थे.


नशे के कारण पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया, जिससे कारण काफी देर हुई और जब तक युवक को तालाब से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के आरोप लगाए थे.

Intro:कोडरमा में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ हैं ।दरअसल ईटीवी भारत ने दिखाई थी कि किस तरह पीसीआर के प्रभारी शिवचरण हेमरम शराब के नशे मे ड्यूटी कर रहें हैं।खबर दिखाए जाने के बाद कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने शराबी पीसीआर प्रभारी शिव चरण हेमरम को निलंबित कर दिया हैं और ASI शिव चरण हेमरम पर विभागीय कारवाई के लिए लिखा गया हैं ।


Body:पिछले 28 मार्च को कोडरमा के चाराडीह तालाब में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गयी थी जिसके बाद मौके पर पुलिस बिना इंतजाम के पहुँची थी ,पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तालाब में डूबे युवक को बाहर निकाला था ।स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया था कि मौके पर पहुँचे पीसीआर 2 के प्रभारी नशे में चूर हैं और पुलिस ने तालाब में डूबे युवक को निकालने का कोई प्रयास नहीं किया जिससे कारण काफी देर हुई और जब तक शव को तालाब से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई तरह के आरोप लगाए थे । वही ईटीवी भारत संबाददाता ने पुलिस कप्तान को जानकारी दी थी कि पीसीआर प्रभारी शराब के नशे में ड्यूटी कर रहें हैं जिसके तुरंत बाद एसपी एम तमिल्वेनन ने कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को जाँच का जिम्मा सौपा था और थाना प्रभारी ने अपने जांच में मामले को सत्य पाया था ।थाना प्रभारी ने जाँच रिपोर्ट एसपी को सौपी जिसमे ये बात सामने आई थी कि उक्त समय मे पीसीआर प्रभारी शिवचरण हेमरम शराब के नशे में ड्यूटी कर रहें थे जिसके बाद एसपी एम तमिल्वेनन ने पीसीआर प्रभारी ASI शिवचरण हेमरम को सस्पेंस कर दिया हैं और ASI पर विभागीय कारवाई के लिए लिखा गया हैं ।


Conclusion:मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिल्वेनन ने बताया कि ASI शिव चरण हेमरमशराब के नशे में ड्यूटी कर रहें थे जाँच में ये बात सामने आई हैं जिसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया हैं और ASI पर विभागीय कारवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा गया हैं ।गौरतलब है कि ASI शिवचरण हेमरम ने पुलिस की वर्दी को दागदार करने का काम किया था और उसने जनता के विश्वास को खोने का काम किया था जिसपे कोडरमा एसपी ने कारवाई कर पुलिस की वर्दी पर लगे दाग को साफ करने का काम किया हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.