नई दिल्ली: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोमवार को मंत्रालय में अपना पदभार संभाल लिया. अर्जुन मुंडा ने शास्त्री भवन स्थित मंत्रालय में पदभार करने के बाद वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. पदभार संभालने के बाद मुंडा ने ट्विटर पर लिखा कि 'आज मैंने जनजातिय मामलों के मंत्री का पदभार संभाल लिया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के जनजातियों के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने का संकल्प लिया है. आप सबों का स्नेह और आशीर्वाद चाहिए'.
बता दें कि पिछले सरकार में बीजेपी के सांसद जुएल उरांव आदिवासी कल्याण मंत्री थे. वह ओड़िशा से हैं. इस बार यह मंत्रालय अर्जुन मुंडा को दिया गया है. यह मंत्रालय अपने आप में काफी महत्वपूर्ण मंत्रालय है.