देवघर: शहर में भू-माफिया हावी होते जा रहे हैं. भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर भी अपना दावा करते देखा जाता है. ऐसे में निगम प्रशासन अब हरकत में आ गया है. निगम क्षेत्र में पड़ने वाली सारी संपत्ति की अब चहारदीवारी की जा रही है.
इसके लिए निगम प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है. इस लिस्ट में कुल 35 संपत्तियां है, जिसमें कुछ जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है. निगम इसके लिए कार्रवाई करने की तैयारी कर ही है. वहीं इस बारे में जिले के उपायुक्त ने साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी प्रकार से निगम की संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा दावा करते अगर कोई पाया जाता है, तो उस पर सुसंगत कार्रवाई की जाएगी.